Gurugram News: 295.28 करोड़ रुपये की लागत से बदलेगा गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का रंग रूप, रेल मंत्रालय ने किया जारी बजट
गुरुग्राम :- हरियाणा के गुरुग्राम जिले का Look बदलने वाला है. जी हां साइबर सिटी कहे जाने वाले गुड़गांव का स्टेशन अब एक नए लुक में नजर आएगा. इसके लिए रेल मंत्रालय ने 295.28 करोड़ रुपये का Budget जारी किया है. इस बारे में जानकारी देते हुए विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि उत्तर रेलवे के अंतर्गत दिल्ली डिवीजन में पड़ने वाले गुड़गांव रेलवे स्टेशन का सौंदर्गीकरण ‘अम्ब्रेला वर्क’ के तहत किया जाएगा.
काफी समय से की जा रही थी मांग
यूटिलिटी सर्विसेज पर, 0.66 करोड़ (0.25 प्रतिशत) डिजाइन पर, 0.31 करोड़ फर्नीचर पर खर्च किए जाएंगे. इस प्रकार कुल 269.19 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसके अतिरिक्त अन्य कामों पर भी बजट का हिस्सा खर्च किया जाएगा. इस प्रकार से देखा जाए तो कुल 295.28 करोड़ रुपये के बजट से रेलवे स्टेशन का सौंदर्गीकरण किया जाएगा. विधायक का कहना है कि रेलवे स्टेशन का सौंदर्गीकरण के लिए काफी समय से मांग उठाई जा रही थी.
हर कोई गुरुग्राम को आगे बढ़ाने की तरफ अग्रसर
रेल मंत्री की तरफ से इस बारे में ऐलान किया गया था जिस पर अब कार्यवाही शुरू हो चुकी है. उन्होंने स्टेशन के सौंदर्यकरण के लिए गुरुग्राम के लोगों को बधाई दी. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर गुरुग्राम को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. हर खास और आम व्यक्ति, यहां कमाने वाले स्थानीय और प्रवासी मजदूर, कंपनियों के सीईओ और सरकारी तंत्र के अधिकारी सभी लोग गुरुग्राम के विकास में अग्रणी है.
भविष्य में मिलेंगी विश्व स्तर की सुविधा
रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अमित गोयल ने बताया कि अब रेलवे स्टेशन निश्चित ही विश्वस्तरीय सुविधाओं से भरपूर होगा. रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अमित गोयल ने गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन के सौंदर्गीकरण के लिए रेलवे मंत्रालय का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने गुरुग्राम के लोगों को बड़ी सौगात दी है. आने वाले समय में यहां के लोगों को कई तरह की नई-नई सुविधाएं उपलब्ध होगी. भविष्य में लोगों को यहां पर विश्व स्तर की सुविधा मिलेगी.