Gurugram News: गुरुग्राम का ये एरिया बना प्रॉपर्टी का गढ़, जमीन खरीदने पर एक साल में चार गुना हो जाएंगे पैसे
गुरुग्राम :- आज के समय में गुरुग्राम इतना विकसित जिला बन चुका है कि यहां पर लोग बड़े स्तर पर Investment कर रहे है. हरियाणा के गुरुग्राम जिले में दिल्ली NCR की भांति ही Property की कीमत लगती है. परंतु हरियाणा सरकार के ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की वजह से यह इलाका Property का हॉटस्पॉट बन गया है, जिस वजह से यहां पर प्रॉपर्टी की कीमत काफी बढ़ गई है.
इन्वेस्ट करने के लिए बड़ी संख्या में लोग हो रहे आकर्षित
जानकारी के लिए बता दे कि आज के समय में गुरुग्राम विकास के लिए ही नहीं बल्कि Investment के लिए भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. समय के साथ-साथ गुरुग्राम पूरे NCR में गतिशील Real State Hub के रूप में उभरकर सबके सामने आ रहा है. इतना ही नहीं यहां पर बड़े-बड़े बिल्डर भी Invest करने से पीछे नहीं हट रहे. दिल्ली में द्वारका और हरियाणा में मानेसर को NH-8 से जोड़ने वाले 27KM लम्बे व 8 लेन वाला यह एक्सप्रेस-वे पर जाम से भी निजात मिलेगी.
अर्बन स्ट्रक्चर में आया बड़ा बदलाव
नवराज ग्रुप के MD नवीन कुमार ने बताया कि गुरुग्राम के IT हब बनने के साथ ही द्वारका एक्सप्रेस-वे का इंटीग्रेशन और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक इसकी पहुंच आसान होने से यह इलाका लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इतना ही नहीं एक्सप्रेसवे से गुरुग्राम, सोहना और दिल्ली तक बहतरीन Connectivity होने के कारण भी यह जगह लोगों को पसंद आ रही है. हरियाणा को ध्यान में रखते हुए TOD और FAR शुरू करने के लिए बनाए गए नए प्रोजेक्ट से Urban स्ट्रक्चर में काफी बदलाव आया है.
इन्वेस्टमेंट को मिला बढ़ावा
वही राइस इंफ्रा वेंचर्स लिमिटेड के को-फाउंडर और MD शांतनु गंभीर का कहना है कि न्यूयॉर्क और सिंगापुर जैसे बड़े-बड़े महानगरों में स्काई स्क्रैपर City बनाने और मुंबई की तर्ज पर NCR में कांसेप्ट ऑफ़ मॉडर्न अर्बन लाइफ का फिर से व्याख्यान करने को तैयार है. इसके लिए लोगों की जरूरतो को ध्यान में रखते हुए कमर्शियल, रेजिडेंशियल, इंस्टीट्यूशन और मनोरंजक स्थान बनाए गए हैं. इसके अलावा MRG के मैनेजिंग डायरेक्टर राज्जथ गोयल ने कहा कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे और ग्लोबल City प्रोजेक्ट नें जिले में इन्वेस्टर्स की संख्या बढ़ा दी है.