गुरुग्राम न्यूज़

Gurugram News: ये है गुरुग्राम का सबसे पुराना मंदिर, जहां आज तक कोई भक्त नहीं गया खाली हाथ

गुरुग्राम, Gurugram News :- हम आज आपको गुरुग्राम शहर में एक ऐसे मंदिर के दर्शन करवाएंगे जहां हर मनोकामना पूरी होती है। जी हां, भूतेश्वर मंदिर शहर के प्राचीन मंदिरों में से एक है। मंदिर के पुजारी प्रेमचंद का कहना है कि यह 300 से 400 वर्ष पुराना है। गुरुग्राम में चार प्राचीन मंदिर हैं: घंटेश्वर, सिद्धेश्वर, शीतला मंदिर और चौथा भूतेश्वर मंदिर। प्रेमानंद बताते हैं कि भगवान शिव के इस मंदिर में जो भी भक्त कुछ चाहता है, बाबा भोलेनाथ उसे पूरा करते हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

gurugram news 3

शहरों से भी आते है लोग 

मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है। बताया जाता है कि शहर बिल्कुल नहीं बसा था, तब से लोग यहां के शिवालय में पूजा करने आते थे। अन्य मंदिर भी बने। यहां पूजा करने के लिए बसई, धनकोट, धनवापुर, कादीपुर, गुड़गांव आदि गांवों से लोग आते थे। अब इसके आस-पास शिवाजी नगर, प्रेम नगर, राम नगर, अर्जुन नगर, खांडसा रोड, चार आठ मरला, सदर बाजार, पटौदी रोड आदि बस गए हैं। इन स्थानों के लोगों के लिए मंदिर आस्था का केंद्र है। प्रेमचंद बताते हैं कि दूसरे शहरों से भी लोग यहां अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं।

मंदिर में चौबीस दरबार हैं

भूतेश्वर मंदिर में चौबीस दरबार हैं: भगवान शिव, श्याम बाबा, राम, मां भगवती, लक्ष्मी नारायण, हनुमान, शनि देव और नवग्रह। नवरात्रों में इस मंदिर में नवकुंड यज्ञ होता है। सावन महीने में भी इस मंदिर में कावडियों का भव्य स्वागत होता है। महाशिवरात्रि पर मंदिर में पूजा, अर्चना और भंडारे की तैयारी होती है। शनिवार को मंदिर रंग-बिरंगी बत्तियों और फूलों से सजाया जाता है। मंदिर भी चैरिटी डिस्पेंसरी चलाता है। स्थानीय लोगों और गांव के लोगों ने इलाज के लिए इस डिस्पेंसरी में काफी समय से सेवा दी है।

Parbhat Singh

प्रिय पाठको मेरा नाम प्रभात कुमार है. मैं जनवरी 2023 से KhabriExpress.in पर वेब स्टोरी बनाता हूँ. मुझे वेब स्टोरी बनाना बेहद पसंद है. मुझे विश्वास है की मेरे दवारा बनाई गई वेब स्टोरीज आपको अच्छी लग रही होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button