हरियाणा में बिगड़ी हाबो हवा, गुरुग्राम- फरीदाबाद में हल्के वाहनों की एंट्री पर रोक
गुरुग्राम :– मौजूदा समय में हरियाणा प्रदेश के 10 जिलों की हवा बिगड़ी हुई है. इन जिलों में लोगों का स्वच्छ हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. बता दे कि इनका एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 को पार कर चुका है. इसी को देखते हुए अब गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में BS-3 पेट्रोल और bs4 डीजल हल्के मोटर वाहनों की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है. जानकारी देते हुए बताया गया कि यह रोक 7 जनवरी 2024 तक लागू रहने वाली है.
इन जिलों खराब हुई हवा
वही आपातकालीन सेवाओं में तैनात वाहनों, पुलिस वाहनों और प्रवर्तन के लिए उपयोग किए जाने वाले सरकारी वाहनों को छूट मिलने वाली है. हरियाणा परिवहन आयुक्त की तरफ से जारी किए गए आदेशों के अनुसार यदि कोई भी bs3 पेट्रोल और bs4 डीजल चार पहिया वाहन इन जिलों में चलते हैं, तो उन पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 194 (1) के तहत मुकदमा भी चलाया जा सकता है.
जारी किए गए आदेश
यह आदेश एनसीआर में बिगड़ी वायु गुणवत्ता को ध्यान मे रखते हुए जारी किया गया है. आयोग की उप समिति की तरफ से GRAP के गंभीर वायु गुणवत्ता के चरण 3 के तहत कार्रवाई अमल मे लाने का फैसला लिया गया है. 0 से 50 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स को काफी अच्छा माना जाता है. 51 से 100 के बीच भी संतोषजनक होता है, वही 101 से 200 के बीच मध्य और 201 से 300 के बीच के एयर क्वालिटी इंडेक्स को खराब माना जाता है. 400 से 500 की रेंज के एयर क्वालिटी इंडेक्स को काफी गंभीर माना जाता है, जो मौजूदा बीमारियों से पीड़ित लोगों को काफी प्रभावित करता है.