Hansi News: हांसी में तिरंगे की तर्ज पर सजाए गए बाबा तीन बाण धारी, 100 किलो फूलों का हुआ इस्तेमाल
हांसी :- जैसा कि आपको पता है कि आज पूरे देश में 77 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान भी किया जा चुका है. ऐसे में हरियाणा के हांसी का श्याम बाबा मंदिर इसमें कहां पीछे रहने वाला था. Hansi के श्याम बाबा मंदिर में भी एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर सभी काफी हैरान रह गए. बता दे कि शहर के विश्वकर्मा चौक पर स्थित श्याम बाबा मंदिर में मूर्ति का श्रृंगार तिरंगे की तर्ज पर फूलों से किया गया.
श्याम बाबा का किया गया स्वतंत्रता दिवस पर स्पेशल श्रृंगार
बाबा के श्रृंगार के लिए खास तौर पर यह फूल दिल्ली व कोलकाता से मंगवाए गए और पूरे मंदिर परिसर में तिरंगे झंडे लगाए गए.केसरिया या नारंगी रंग के लिए गेंदे के फूलों का इस्तेमाल किया गया है. सफेद फूलों के लिए गोदावरी के फूलों का इस्तेमाल किया गया है. हरे रंग में पुदीना लगाया गया है. अशोक चक्र बनाने के लिए कोलकाता की स्पेशल घास का इस्तेमाल किया गया है.
हर तरफ हो रहे हैं मंदिर के चर्चे
बता दे कि मई महीने में यहां पर मनाए गए 51 वे श्री श्याम महोत्सव में भी बाबा का लक्ष्मी सिंगार किया गया था. जिसमें 2 लाख रुपये के नए नोटों से बाबा का श्रृंगार किया गया था. इस दौरान भी यह मंदिर काफी चर्चाओं में आ गया था. अब एक बार फिर से आजादी वाले दिन इस मंदिर में बाबा का श्रृंगार एक अलग तरीके से किया गया है, जिस वजह से यह मंदिर फिर से चर्चाओं में आ गया है.