Hansi News: रेल यात्रियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रोहतक से हांसी नई रेलवे लाइन पर पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन शुरू
रोहतक, Hansi News :- मुढ़ाल मे नया रेलवे स्टेशन बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है. जानकारी देते हुए बताया गया कि रोहतक से महम और हांसी के लिए भी अब जिले वासियों को रेल सुविधा वाया मुढ़ाल से मिलने वाली है. अब तक स्टेशन से केवल माल वाहक ट्रेनों का ही आवागमन होता था. अब यहां पर पैसेंजर ट्रेने भी चलने वाली है. रेलवे की तरफ से जींद- पानीपत- रोहतक जाने वाले व्यक्तियों को बड़ा तोहफा दिया गया है.अब पैसेंजर ट्रेन का हांसी तक विस्तार कर दिया गया है.
हांसी और महम का सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर
जींद से भी अब यात्री महम और हांसी के लिए ट्रेन में सफर कर पाएंगे. रेलवे के इस फेसले की वजह से यात्रियों का खर्चा बचाने वाला है, अर्थात उन्हें भारी किराए से निजात मिल जाएगी. अब ट्रेन के जरिए यात्री रोहतक से महम होकर हांसी तक का सफर काफी आसानी से तय कर पाएंगे. अभी कुछ दिन पहले ही हांसी से महम के बीच नई रेलवे लाइन का उद्घाटन भी किया गया है. इसके बाद ही इस रूट पर पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू किया गया. इसको लेकर रेलवे की तरफ से शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार रोहतक से महम और हांसी के लिए भी अब जिला वासियों को रेल वाया मुढाल मिलेगी. पिछले काफी दिनों से यात्रियों की तरफ से इसकी मांग भी की जा रही थी. सड़क परिवहन के साथ रेल सेवाओं का भी अब यहां विस्तार हो रहा है.
इस रूट से चलेंगी ट्रैन
अब मुंढाल स्टेशन से पैसेंजर का ठहराव भी रेलवे की तरफ से सुनिश्चित करना शुरू कर दिया गया है. अब तक यहां से केवल माल वाहक ट्रेनों का ही आवागमन हो रहा था.जानकारी देते हुए बताया गया की ट्रेन संख्या 04972 सुबह 4:20 मिनट पर जींद से चलेगी और 6:30 बजे पानीपत और इसके बाद वाया गोहाना होते हुए सुबह 9:06 मिनट पर रोहतक स्टेशन पर पहुंच जाएगी. 9:45 मिनट से यह ट्रेन रोहतक से हांसी के लिए रवाना होगी और तकरीबन 10:27 मिनट पर महम रेलवे स्टेशन पहुंचा देगी.