Hansi News: हांसी रेलवे स्टेशन बना जंक्शन, हजारों यात्रियों को मिलेगा सीधा फायदा
हिसार, Hansi News :– अगर आप भी हरियाणा के हिसार जिले में रहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दे कि भारतीय रेलवे की तरफ से हांसी रेलवे स्टेशन को भी जंक्शन का दर्जा दे दिया गया है. इसी संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया की हांसी से रोहतक तक नई रेल लाइन बिछाने और इस पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होने से भी अब इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. गत 16 फरवरी को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से महम- हांसी- रोहतक नई रेलवे लाइन को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया गया था.
अब हांसी से दिल्ली से जाना हुआ और भी आसान
वही हांसी से भाजपा विधायक विनोद भयाना की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया की हांसी जंक्शन के सौंदर्यीकरण के लिए 17 करोड रुपए का प्रपोजल तैयार कर लिया गया है और उसे आगे भी भेज दिया गया है. जल्द ही यहां पर यात्रियों को मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर आधुनिक सुविधाएं मिलने वाली है. हांसी स्टेशन पर बड़े-बड़े अक्षरों में अंदर और बाहर दोनों की तरफ हासी जंक्शन लिखा हुआ दिखाइए देने वाला है. हांसी रेलवे स्टेशन को जंक्शन का दर्जा मिलने से यात्री भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
हांसी मे भी होगा एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव
अब यहां पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव भी देखने को मिलने वाला है. यात्रियों को लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव मिलेगा, जिससे उनका सफर पहले से भी आसान हो जाएगा. साथ ही शहर और आसपास के क्षेत्र के लोगों को लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए अब रोहतक व दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं होगी, उन्हें यहीं पर यह सुविधा मिल जाएगी. भाजपा विधायक ने बताया कि हांसी महम रोहतक नई रेलवे लाइन बिछाने से सीधा दिल्ली तक जुड़ाव हो गया है. अब हांसी से दिल्ली का सफर काफी आसान हो गया है और इसमें समय भी काफी कम लगने वाला है.