Hansi News: हांसी शहर की उम्मीदों की पटरी पर जल्द उड़ान भरेंगी ट्रेने, मिल सकती है जंक्शन की सौगात
हांसी, Hansi News :- हांसी वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. जल्द ही हांसी से महम और रोहतक तक सीधी Train चलाई जाएगी. हांसी से रोहतक रेलवे लाइन का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है. हांसी से गढ़ी तक रेलवे ट्रैक को बिछाने का कार्य 31 July तक पूरा किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, परंतु Railway का यह लक्ष्य अभी पूरा होते दिखाई नहीं दे रहा है यह कार्य August तक पूरा होने की संभावना है.
स्वयं DRM और रेलवे सुरक्षा अधिकारी आकर करेंगे निरीक्षण
हांसी- महम- रोहतक रेलवे लाइन के तैयार होते ही इसे Station से जंक्शन बनाने की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी. जंक्शन बनने से यहां पर बहुत सारी एक्सप्रेस ट्रेनें रुकने की उम्मीद है. रोहतक से महम तक बनी रेलवे लाइन का पहले की निरीक्षण किया जा चुका है जबकि महम से आगे गढ़ी Railway लाइन तक का निरीक्षण DRM और रेलवे सुरक्षा आयोग के अधिकारी स्वयं आकर करेंगे. कुछ दिन पहले ही बीकानेर मंडल के नए DRM आशीष कुमार ने कार्यभार संभाला है.
कुल 36 ट्रेनें गुजरती है हांसी रेलवे स्टेशन
Hansi News से रोहतक तक रेलवे लाइन के निर्माण होने के बाद यात्रियों को हांसी से दिल्ली जाने के लिए वाया Bhiwani से होकर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि नए रूट से सीधे दिल्ली की तरफ जा सकेगे. नए रूट से Hansi News से दिल्ली जाने पर करीब 1.30 घंटे समय की बचत होगी. इसके अलावा आवागमन सुगम होने से यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी, जिससे यहां के लोगों का कारोबार भी बढ़ेगा. वर्तमान में हांसी रेलवे स्टेशन से 36 ट्रेने गुजरती है जिसमें से केवल 20 Train ही हांसी Railway स्टेशन पर रूकती है.
हांसी से चलेगी रोहतक के लिए सीधी Train
इस स्टेशन से करीब 10 मालगाड़िया होकर गुजरती है इन मालगाड़ियों में बड़ी संख्या में खाद्य पदार्थ आते है. यहां बिछाई जा रही रेलवे लाइन की लंबाई 260 मीटर है, इस Track पर 140 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से Train चलाई जा सकती है. सीनियर DCM महेश चंद्र जेवेंलिया ने बताया कि हांसी से भिवानी व हिसार रूट पर ट्रेन चलती है तथा अब हांसी से रोहतक तक नई रेलवे लाइन बिछाई जा रही है उन्होंने बताया कि जिस रेलवे स्टेशन से तीन रूट निकलते हो उसे Station की बजाय जंक्शन कहा जाता है.