Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
समाजसेवीबायोग्राफी

Harsh Chhikara Biography in Hindi: गरीबों का मसीहा और समाज के लिए मिसाल है ये नौजवान, जाने हर्ष छिकारा का जीवन परिचय

नई दिल्ली, Harsh Chhikara Biography in Hindi :– इन दिनों सोशल मीडिया पर हर्ष छिकारा का नाम काफी छाया हुआ है. एक Instagram Star होने के साथ-साथ वह सामाजिक कार्यकर्ता और फिटनेस मॉडल भी है. यह अपने सामाजिक कार्यों की वजह से हरियाणा के राजस्थान, यूपी और पंजाब में भी काफी फेमस है. आज की इस खबर में हम आपको हर्ष छिकारा के जीवन के बारे में जानकारी देंगे कि कैसे वह एक मध्यम परिवार के बेटे से इंस्टाग्राम स्टार बने.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

harsh chhikara biography in hindi

हर्ष छिकारा का जन्म

इनका जन्म हरियाणा राज्य में हुआ. हर्ष छिकारा एक मध्यमवर्गीय हिंदू परिवार से संबंध रखते हैं. इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई इनके होम टाउन से ही पूरी की, इसके बाद वह शहर चले गए और यहां पर इन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की. इसके लिए उन्होंने शहर के कॉलेज में एडमिशन ले लिया. इनकी तरफ से अपने जिले में एक गौशाला भी चलाई जाती है. ये बाबा जी की बूटी प्राइवेट लिमिटेड नाम की निजी कंपनी के निदेशक भी हैं.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

Harsh Chhikara Biography in Hindi 

  • Real Name : Harsh Chhikara
  • Harsh chhikara Nickname : Kathor
  • Harsh Chhikara Date of birth : 1990
  • Harsh Chhikara Birth Place : Jhajjar, Haryana
  • Harsh Chhikara Hometown : Sonipat Haryana
  • Harsh Chhikara caste : Jaat
  • Harsh Chhikara Profession : Fitness Model or Instagram Star
  • Harsh Chhikara Weight : 85 kg
  • Harsh Chhikara Height : 5 Foot 11 inches
  • Harsh Chhikara Eyes Colour : Black
  • Harsh Chhikara Hair Colour : Black
  • Harsh Chhikara Present Age : 32-33

Harsh Chhikara Networth

जैसा की आप सभी लोगों को पता है कि हर्ष छिकारा एक फिटनेस मॉडल और इंस्टाग्राम स्टार है. इन दिनों सोशल मीडिया पर इनके Followers तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं इनकी मंथली इनकम की बात की जाए, तो यह महीने में 1 लाख रूपये से 2 लाख रूपये कमाते हैं और उनकी नेटवर्थ 20-30 लाख रूपये के आसपास बताई जा रही है. इनकी तरफ से इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. यदि आपको हर्ष छिकार के बारे में बताई गई डिटेल अच्छी लगी, तो आप इस न्यूज़ को आगे भी शेयर कीजिए.

Harsh Chhikara Favourite things

  • Harsh Chhikara Favourite Actor : Diljit dosanj
  • Harsh Chhikara Favourite Food : Indian food or ice cream
  • Harsh Chhikara Favourite Actress : Sonam Bajwa
  • Harsh Chhikara Favourite Singer : Karan Aujla
  • Harsh Chhikara Holiday Destination : Kashmir, Manali

इंस्टाग्राम स्टार्ट होने के बावजूद करते है गायों की सेवा 

हर्ष की खुद की गौशाला भी है, जिसमें वह 70 से 80 गायों को रखते हैं. 80 परसेंट गाय का दूध फ्री में उन लोगों को दिया जाता है जो किसी ना किसी बीमारी से ग्रस्त है. मान लीजिए किसी को कैंसर है, किसी के गुर्दे खराब है या किसी गरीब औरत के बच्चा होने वाला है, इन सभी को फ्री में गाय का दूध उपलब्ध करवाया जाता है. आजकल देश में गाय ही काफी कम बची हुई है, जिस वजह से हर कोई फ्री में दूध नहीं देता. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हम अपनी गौशाला में किसी के भी घर जाकर पर्ची नहीं काटते और ना ही किसी राह चलते इंसान से पैसे लेते हैं, पर जो हमारा पर्सनल भाईचारा हैं हम उनकी मदद लेते हैं. 20% परसेंट बचा दूध यहां पर काम करने वाले लोगों को दे दिया जाता है. उम्मीद है कि आपको Harsh Chhikara Biography in Hindi की डिटेल पसंद आ रही होगी.

हर्ष छिकारा का हुआ था सपना चौधरी के पति के साथ के विवाद 

एक समय ऐसा भी था जब हरियाणवी कलाकार व समाजसेवी हर्ष छिकारा की मुश्किलें भी बढ़ गई थी. फेमस हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी के पति वीर साहू की शिकायत पर पुलिस ने हर्ष छिकारा व नवीन के खिलाफ धमकी देने, आईटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज किया था. उस समय दोनों ही गुटों के बीच काफी विवाद भी चला था, भले ही कोर्ट से हर्ष को जमानत मिल गई थी, परंतु दोनों गुटों के बीच दरार कम नहीं हुई. उस दौरान भी काफी विवाद हुआ था, जब पुलिस की तरफ से फॉरेंसिक जांच के बिना ही आरोपों के आधार पर हर्ष छिकारा को गिरफ्तार कर लिया गया था. घटनाक्रम से स्पष्ट हुआ कि इस मामले में पुलिस ने बिना किसी दबाव मे ही हर्ष छिकारा को गिरफ्तार कर लिया था.

मई 2022 में गोनेका जीडी स्कूल सोनीपत में छात्रों की आपसी रंजिस हुई थी, जिस वजह से स्कुल में मारपीट भी हो गई थी.  इसमें हरियाणवी कलाकार गजेंद्र फोगाट का लड़का भी शामिल था. उस समय आरोप लगा कि उन लड़कों ने मिलकर फोगाट के बेटे के साथ मारपीट की थी. ये मामला दोनों पक्षों की तरफ से अभी कोर्ट में विचाराधीन रहा.

इस मामले में छात्रों के परिजन हरियाणवी समाज सेवी व युवा नेता हर्ष छिक्कारा से मिले , मामला हर्ष छिक्कारा के पास आने के बाद पूरी तरह से मिडिया में हाइलाइट में आ गया. बता दें कि हर्ष छिकारा को उनके इंस्टाग्राम के साथ-साथ समाजसेवी के रूप में भी जाना जाता है. हर्ष छिक्कारा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि गजेंद्र फोगाट एक घमंडी इंसान है, ऐसे इंसान को हरियाणा सरकार ने ओएसडी की उपाधि दे रखी है जो कि पुरे हरियाणा के लिए ही खतरनाक है. हर्ष छिक्कारा ने कहा कि गजेंद्र फोगाट अपने आप को हरियाणा का राजा बताता है.  उसने पुलिस प्रशाशन पर भी दबाव बनाया हुआ है. पुलिस प्रशासन भी उसके दबाव की वजह से अच्छे से कार्य नहीं कर पाता. इस वजह से लोग उसके खिलाफ बोलने से भी डरते है. आप हर्ष छिकारा की बायोग्राफी पढ़ रहे थे.

Question 1) हर्ष छिकारा कहां के रहने वाले है?

Answer : हरियाणा के सोनीपत जिले के.

Question 2) हर्ष छिकारा का जन्म कब हुआ था?

Answer : 1990.

Question 3) हर्ष छिकारा का क्या मोबाइल नंबर क्या है?

Answer : इस बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है.

Question 4) हर्ष छिकारा क्या काम करते हैं?

Answer : हर्ष छिकारा एक इंस्टाग्राम स्टार और समाजसेवी है.

Question 5) हर्ष छिकारा की नेटवर्थ क्या है?

Answer : 20-30 लाख रूपये.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button