Haryaa PPP News: दो फैमिली ID में दर्ज है एक ही फोन नंबर तो अभी करवा ले ये काम, नहीं हो सरकार करेगी कैंसिल
चंडीगढ़ :- प्रदेश सरकार की तरफ से फैमिली आईडी को लेकर एक जरूरी अपडेट शेयर की गई है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिले में कई ऐसे लोग हैं, जिनके पास एक से ज्यादा फैमिली आईडी है. उनकी फैमिली PPP में Mobile नंबर भी एक ही डाला हुआ है. अब ऐसे लोगों को अपने फैमिली PPP में अलग-अलग नंबर दर्ज करवाने होंगे, अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो सरकार की तरफ से उनकी एक आईडी को कैंसिल कर दिया जाएगा. यानी हम कह सकते हैं कि अब परिवार की एक आईडी ही मान्य रहेगी.
फैमिली आईडी को लेकर आई बड़ी अपडेट
मौजूदा समय में परिवार पहचान पोर्टल पर अपडेशन का कार्य चल रहा है. वही जानकारी देते हुए बताया गया कि ऐसे बच्चे जिनके नाम फैमिली आईडी में बेबी ऑफ के नाम से दर्ज किए गए हैं उन बच्चों के नाम भी फैमिली आईडी में दर्ज करवाने होंगे. फैमिली आईडी पोर्टल पर एडिट का Option भी मौजूद है. सीएससी सेंटर पर जाकर काफी आसानी से इसमें चेंज करवा सकते हैं. बच्चों के नाम फैमिली आईडी में रिकॉर्ड करवाने के बाद स्कूल में एडमिशन लेने में काफी सहूलियत होने वाली है. सरकार की तरफ से स्कूल में दाखिले में फैमिली आईडी को अनिवार्य कर दिया गया है.
सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी है फैमिली ID होना
इसके अलावा भी Government की तरफ से जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है, उनका लाभ लेने के लिए भी फैमिली आईडी होना बेहद जरूरी है. इसलिए आप सबको इस लेटेस्ट अपडेट के बारे में आवश्यक जानकारी होनी चाहिए. अब सरकार की तरफ से फैमिली आईडी को अपडेट करवाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं, परिवार की तरफ से बच्चों के नाम दर्ज करने के बाद ही उनको सरकार की सुविधा मिलने वाली है.