Haryana Agniveer Bharti: हरियाणा के इन चार जिलों के युवाओ के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
रोहतक, Haryana Agniveer Bharti :- अगर आप भी सेना में भर्ती होना चाहते हैं और देश सेवा करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि युवाओं के पास सेना में भर्ती होने का अंतिम मौका शेष बचा है. सेना में भर्ती होने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं, अब केवल 10 दिन का समय ही बाकी बचा है. इन पदों के लिए Registration प्रक्रिया 13 February से शुरू हुई थी.
22 March तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
रोहतक सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने युवाओं से आह्वान किया कि वे भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा के लिए आगे बढ़े.आपको बता दे कि भारतीय सेना में अग्निवीर, सिपाही फार्मा, सैनिक नर्सिंग सहायक और आरटी जेसीओ की भर्ती के लिए 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. रोहतक, झज्जर, सोनीपत व पानीपत जिले के उम्मीदवार इस भर्ती में हिस्सा ले सकते है.
April में होगी ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा
अभ्यर्थियों के लिए Registration की प्रक्रिया 13 फरवरी से Start हुई थीं, जिसमें आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु साढ़े 17 से 21 साल होनी चाहिए. अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में 22 अप्रैल से ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. दूसरे चरण में Online परीक्षा में Merit में चयनित अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए देख सकते हैं Official Website
भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की वेबसाइट WWW.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए सेना की वेबसाइट पर Visit किया जा सकता है. या स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय में भी निजी तौर पर संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना युवा महिलाओं व पुरुषों को देश कि सेवा करने का सुनहरा अवसर दे रही है. जिसमें अनुशासन, एडवेंचर, खेलकूद, सम्मान, आर्थिक सहायता, लीडरशिप को निखारने का शानदार मौका मिल रहा है.