Weather Update: हरियाणा और दिल्ली NCR में इस सप्ताह खत्म होगा गर्मी का खेल, मौसम विभाग ने जारी किया ये ताजा अपडेट
नई दिल्ली, Weather Update :- प्रत्येक वर्ष August- September महीने में जमकर बारिश होती है, परंतु अबकी बार अगस्त महीने में सामान्य से बेहद कम बारिश देखने को मिली. ऐसे में बारिश न होने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले करीब डेढ़ महीने से रूठे मानसून की वजह से दिल्ली NCR के लोग उमस और गर्मी से परेशान हो गए हैं. उमस और गर्मी के साथ- साथ Air प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है जिससे लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई है.
गर्मी व उमस परेशान नहीं करेगी लोगों को
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के हिसाब से आने वाले दिनों में हल्की सी बारिश आने की संभावना है लेकिन यह असर बहुत कम है. आगामी 6 September तक दिल्ली NCR में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. जबकि 7 से 9 सितंबर तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वही इस दौरान गर्मी व उमस लोगों को परेशान नहीं करेगी, यानी की मौसम में गर्माहट न होकर सामान्य बना रहेगा.
दिल्ली में बढा वायु गुणवत्ता सूचकांक स्तर
लोगों के अंदर बारिश को लेकर एक उम्मीद बनी हुई थी परंतु मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के बाद उनकी यह उम्मीद भी टूट गई. बारिश न होने के साथ- साथ दिल्ली NCR में वायु गुणवत्ता सूचकांक स्तर लगातार बढ़ रहा है. इस समय दिल्ली में Air गुणवत्ता सूचकांक 150 के पास पहुंचा हुआ है. 9 और 10 September को दिल्ली के प्रगति मैदान में G-20 सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान करीब 19 देशो के लोग दिल्ली आएंगे. AQI बढ़ने से विदेशी मेहमानों को समस्या हो सकती है.
62 वर्षों के बाद बना ऐसा संयोग
दिल्ली NCR में रविवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. अबकी बार 62 वर्षों बाद ऐसा संयोग बना है जब दिल्ली और मुंबई में एक साथ मानसून ने दस्तक दी. इसके बाद दिल्ली NCR में इस सीजन की 80% तक बारिश दर्ज की गई परंतु एक समय के बाद बिल्कुल बारिश देखने को नहीं मिली और आगामी दिनों में बारिश होने के आसार भी नहीं है. ऐसे में कुछ दिन ओर लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.