Haryana Bajra Bhav: हरियाणा में बाजरे की सरकारी खरीद शुरू, 2500 रुपये भाव मिलने से किसानों के पौ बारह पच्चीस
भिवानी :- जैसा कि आपको पता है कि हरियाणा में Bajra की खरीद शुरू हो चुकी है. कल हैफेड के जरिए सभी मंडियो में यह खरीद शुरू हो गई. पहले दिन भिवानी की अनाज मंड़ियों में तकरीबन 700 क्विंटल के करीब बाजार पहुंचा. हरियाणा के शुष्क और अर्ध शुष्क क्षेत्र में उगाई जाने वाली प्रमुख फसल बाजरा है, कल से इसकी सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. प्रदेश भर की 35 मंड़ियों में खरीद का यह कार्य शुरू हुआ, इस दौरान राज्य सरकार की तरफ से इसके लिए न्यूनतम निर्धारित मूल्य ₹2200 निर्धारित किया गया. वहीं भावांतर भरपाई के तहत ₹300 का बोनस, इस प्रकार कुल मिलाकर ₹2500 प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरे की खरीद की जा रही है.
हरियाणा की मंड़ियों में शुरू हुई बाजरे की सरकारी खरीद
कल हरियाणा के भिवानी जिले में Bajra की खरीद के लिए कई किसान गेट पास लेकर पहुंचे. भिवानी अनाज मंडी के सुपरवाइजर योगेश शर्मा से भी बातचीत की गई. उन्होंने बताया कि हरियाणा के कृषि मंत्री एवं मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार ही कल से बाजरे की खरीद का कार्य शुरू कर दिया गया है. भिवानी जिले में पहले दिन तकरीबन 700 क्विंटल के करीब बाजार मंड़ियों में पहुंचा. बाजरे की नमी को चेक करके खरीद एजेंसियों की तरफ से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर इसे खरीदा गया है.
इन बातों का रखा जा रहा है विशेष ध्यान
इस दौरान किसानों को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो, इसके लिए चार शेड भी बनाए गए हैं. लाइट जनरेटर, पीने के पानी व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है. वही कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल की देखरेख में Bajra की खरीद का यह कार्य शुरू हुआ. भिवानी अनाज मंडी में अपनी बाजरे की फसल को लेकर पहुंचे कुछ किसानों से बातचीत की गई. उन्होंने कहा कि उन्हें तकरीबन ₹2500 प्रति क्विंटल के हिसाब से भाव मिल रहा है. अबकी बार फसल के पकाव की वजह से अंतिम डेढ़ महीना में बरसात न होने की वजह से इतनी अच्छी फसल नहीं हुई है. इसी वजह से उत्पादन में भी थोड़ी कमी दर्ज की गई है.