Haryana Bajra Mandi Bhav: हरियाणा की मंडियों में बाजरे की आवक हुई शुरू, इस भाव मे हो सकती है सरकारी खरीद
नूंह, Mandi Bhav :- फिलहाल हरियाणा में बाजरे की कटाई चल रही है. लगभग बाजार काटा जा चुका है. फ़सल कटते ही मंडियो में बाजरे की आवक भी शुरू हो चुकी है. हरियाणा के नूह जिले की सबसे बड़ी मंडी पुन्हाना में है जहाँ किसान अपने बाज़रे की फ़सल लेकर जा रहे है. सबसे ज्यादा बाजरे की बिक्री पुनहाना और तावडू की मंडी में ही होती है.
विदेशी मेहमानों को भी परोसे गए मोटे अनाज से बने व्यंजन
इस बार बाजरे की फसल अच्छी हुई है और Rate भी अच्छा है जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी साफ छलक रही है. हाल ही में दिल्ली में G20 समिट का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में भी मोटे अनाजों को Promote किया गया है. हरियाणा सरकार की तरफ से भी मोटे अनाजों के सेवन व खरीद पर खास ध्यान दिया जा रहा है. G-20 सम्मेलन में शामिल हुए मेहमानों को बाजरे का खिचड़ा, बाजरे की रोटी इत्यादि व्यंजन परोसे गए थे.
अभी तक सरकार ने तय नहीं किए हैं सरकारी रेट
इसके अतिरिक्त सरकार ने निर्णय लिया है कि मोटे अनाज को सरकारी Ration की दुकानों पर भी पहुंचाया जाएगा. यह किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. अभी तक सरकार की तरफ से बाजरे की सरकारी खरीद के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है तथा ना ही अभी सरकार ने रेट Fix किया है. पुनहाना मंडी में Private आढ़ती 2000 रुपए प्रति क्विंटल के अनुसार बाज़रे की खरीद रहे हैं, जबकि कहा जा रहा है कि सरकारी भाव लगभग 2500 रुपए के आसपास होगा.
मंडी में आने वाले किसानों के लिए सभी सुविधाओं का इंतजाम
कुल मिलाकर देखें तो लग रहा है कि बाजरे की फसल से किसानों को मुनाफा होगा. किसानों को फसल के अच्छे दाम मिलेंगे. इस प्रकार किसानों की Income में भी बढ़ोतरी होगी. आढ़तीयों का कहना है कि जो भी किसान अपने बाजरे की फसल को मंडी में लेकर आएगा उसे किसी भी प्रकार की कोई असविधा नहीं होगी. किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मंडी में पूरे इंतजाम किए गए हैं.