Haryana: बलराज कुंडू ने किया नई पार्टी का किया ऐलान, 1 नवंबर को जींद मे महारैली का आह्वान
रोहतक :- जैसा कि आप जानते ही हैं वर्ष 2024 में विधानसभा चुनाव आयोजित करवाएं जाएंगे. इन चुनावो को लेकर सभी पार्टियां जोरो शोरो से तैयारियो में लगी हुई है. जगह- जगह पार्टियां सम्मेलन करती दिखाई दे रही है. जन्माष्टमी के अवसर पर चंडीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आम नागरिकों से लेकर बड़े- बड़े नेता भी शामिल हुए थे.
हरियाणा जनसेवक पार्टी का मुख्य उद्देश्य
बुधवार को जन्माष्टमी के अवसर पर चंडीगढ़ में हुए सम्मेलन के दौरान हरियाणा के रोहतक जिले की महम विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू नें नया राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने इस दल को हरियाणा जनसेवक Party का नाम देने की बात भी कहीं. उन्होंने बताया कि हरियाणा जनसेवक Party का गठन प्रदेश में भ्रष्टाचार, नशीली दवाओ और बेरोजगारी से लड़ने के लिए किया गया है.
1 नवंबर को जींद जिले में की जाएगी रैली
चंडीगढ़ में हुए सम्मेलन में पार्टी के गठन की घोषणा करने के बाद उन्होंने बताया कि 1 November 2023 को हरियाणा के Jind जिले में एक रैली की जाएगी, जिसमें पार्टी का चुनाव चिन्ह, झंडा और पदाधिकारियो व घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि आगामी October 2024 को हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने है. उन्होंने कहा कि हमने भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को नियंत्रित करने के लिए इस पार्टी का गठन किया है.
साफ सुथरी छवि वाले उम्मीदवार को दिया जाना चाहिए वोट
विधायक बलराज कुंडू नें बताया कि उन्होंने इस पार्टी का गठन इसलिए किया है ताकि युवाओं को गुमराह कर रहे राजनीतिक दलों से युवाओं को बचाया जा सके और उन्हें सही दिशा दिखाई जा सके. अधिकांश राजनीतिक दल युवाओं को गुमराह कर रहे हैं, साथ ही ये पार्टियां लोक कल्याण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. आगामी अक्टूबर 2024 में होने वाले चुनाव में Party का टिकट साफ सुथरी छवि वाले उम्मीदवार को दिया जाना चाहिए. वहीं लोगों को भी अपनी वोट का प्रयोग निष्पक्ष तरीके से करना चाहिए.