Haryana News: 14 जून को हरियाणा बंद का ऐलान, आप भी घर से निकलने से पहले जाने पूरी खबर
बहादुरगढ़ :- Kundli Manesar Palwal (KMP) पर मांडोठी टोल प्लाजा के नजदीक जनता संसद आयोजित की गई. इस जनता संसद का आयोजन दलाल खाप और भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति की तरफ से किया गया. रमेश दलाल के बुलाने पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात आदि राज्यों से किसान और खाप चौधरी Janta Sansad में शिरकत करने पहुंचे.
भूपसिंह दलाल ने की जनता संसद की अध्यक्षता
इस जनता संसद के अध्यक्ष दलाल खाप-84 के प्रधान भूप सिंह दलाल थे. इसमें पालम 360 के प्रधान सुरेंद्र सिंह सोलंकी, राजस्थान से दिलीप सिंह छिपी, पंजाब से सरदार बलबीर सिंह और गुजरात से नारायण भाई चौधरी ने हिस्सा लिया. जनता संसद में आम जनता की 25 मांगों को पूरा करवाने के लिए प्रस्ताव रखे गए. इसके साथ ही खापों और किसानों ने मिलकर 14 जून को हरियाणा बंद (Haryana Bandh) करने की घोषणा की है.
25 मांगों को लेकर प्रस्ताव किए गए पारित
इसके साथ ही उन्होंने यह ऐलान भी किया कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन भी देखने को मिल सकता है. जनता संसद में कई मांगे जैसे जमीन अधिग्रहण का मुआवजा Market Value से चार गुना देने, यमुना नदी के प्रदूषित पानी, SYL का पानी दिलवाने, गुरनाम सिंह चन्नी व अन्य किसान नेताओं को तुरंत प्रभाव से छोड़ने, किसानों की कर्ज माफी, संसद के मानसून सत्र में MSP गारंटी के लिए कानून बनाने, सूरजमुखी व अन्य सभी फसलों की MSP पर खरीदी, सांसद बृजभूषण को गिरफ्तार करने, मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफे के साथ कुल 25 मांगों को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए.
देखने को मिल सकता है बड़ा आंदोलन
जनता संसद में हिस्सा लेने पहुंचे सभी सदस्यों का कहना है कि उनकी मांगों पर संज्ञान लिया जाए और उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए. इसी के चलते उन्होंने 14 June को हरियाणा बंद करने का ऐलान किया है. जनता संसद में पहुंचे Members की तरफ से यह भी साफ कर दिया गया है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगे बड़ा आंदोलन होगा. 14 जून के बाद इस बारे में ऐलान किया जाएगा.