Haryana Best Tourist Place: हरियाणा में इन शानदार जगहों पर दोगुना करे सर्दियों की छुट्टियों का मजा, परिवार के साथ जरूर करे विजिट
भिवानी, Haryana Best Tourist Place :- जैसा कि आपको पता है कि उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वही इसी वजह से स्कूलों की छुट्टियां भी पड़ी हुई है. अगर आप भी इस मौसम में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको आपके आसपास लगती ऐसी जगह के बारे में जानकारी देंगे, जहां पर सर्दियों की छुट्टियो का मजा दोगुना हो जाएगा.हरियाणा प्रदेश में ऐसी कई खूबसूरत जगह है और उनका अपना इतिहास भी है. ऐतिहासिक दृष्टि से भी हरियाणा कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रह चुका है. चाहे महाभारत हो या पानीपत की फेमस लड़ाइयां सब हरियाणा की धरती पर ही लड़ी गई थी.
अग्रोहा धाम मंदिर
हरियाणा के बेस्ट जगह में से एक अग्रोहा धाम मंदिर को माना जाता है. घूमने के लिए यह एकदम बढ़िया जगह है, यह मंदिर महाराजा अग्रसेन और मां लक्ष्मी को समर्पित है. बता दे कि इस मंदिर का निर्माण साल 1976 में करवाया गया था, जो हरियाणा के हिसार जिले में स्थित है. आप अपने परिवार के साथ सर्दी की छुट्टियों में यहां घूमने का प्लान भी बना सकते हैं.
महम की बावड़ी
हरियाणा की महम की बावड़ी को मुगल काल के विरासत का हिस्सा माना जाता है. अगर आपको भी ऐसी जगह पर घूमने का शौक है, जिनका अपना इतिहास रहा है तो महम की बावड़ी आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है. यह लगभग 200 फीट लंबी और 90 फीट चौड़ी है. इस बावड़ी में पहुंचने के लिए 108 सीढ़ियां भी बनी हुई है, यह हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित है.
करनाल लेक
हरियाणा में घूमने के लिए करनाल लेक को भी काफी बेहतरीन जगह माना जाता है, करनाल झील का नाम हरियाणा की फेमस जगह में से एक है. इतिहास की दृष्टि से भी यह लेक काफी फेमस है. कहा जाता है कि महाभारत के समय में अंगराज कर्ण ने इस झील का निर्माण करवाया था. अगर आपको भी सुंदर नजारों का शौक है, तो आप यहां सर्दी की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ घूमने आ सकते हैं.