Haryana Bijli Meter: घरों के बाहर बिजली मीटर नहीं लगा सकता विभाग, बाहर मीटर लगाने से पहले पूरी करनी होगी ये शर्त
रोहतक :- पहले हरियाणा में सभी उपभोक्ताओं के घरों के बाहर बिजली मीटर लगाए जाते थे, परंतु बाद में इन नियम में बदलाव कर दिया गया और घरों के सभी मीटर गली के एक खम्बे पर लगाए जाते है. इसी दिशा में अब बिजली निगम लोगों के मीटरों को घरों के बाहर नहीं लगा सकता. बता दें कि ऐसा करने के लिए पहले Real-time डिस्प्ले उपभोक्ताओं के घरों में लगाना होगा. इससे वह मीटर की रीडिंग और अन्य जरूरी जानकारी भी अपने घर पर ही स्क्रीन पर देख पाएंगे. इस डिस्प्ले के बगैर निगम मीटर यदि घरों के बाहर लगाए जाते है, तो इसे नियमों के विरुद्ध माना जाएगा.
अदालत ने खारिज की अपील
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय महेश कुमार की अदालत का ऐसा मानना है. अदालत ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की घरो से बाहर मीटर लगाने के मामले में की गई अपील को खारिज कर दिया. वही निगम प्रशासन ने इस मामले में ऊपरी अदालत में अपील करने का दावा भी प्रस्तुत किया है. बसंतपुर के 63 वर्षीय रामभज सिंह ने घर के बाहर मीटर लगाए जाने के मामले में बिजली वितरण निगम के खिलाफ अदालत में अपील की थी, इसके तहत उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसई और जसिया सब डिवीजन के एसडीओ ऑपरेशनल को पार्टी बनाया था.
इस बात को विभाग ने गलत बताया
अधिवक्ता गूगन सिंह हुड्डा ने अदालत में दलील पेश करते हुए बगैर रियल टाइम डिस्प्ले घर में लगाएं मीटर बाहर लगाने को गलत ठहराया. इस डिस्प्ले की कीमत उपभोक्ताओं को खुद वहन करनी होती है, डिस्प्ले की जगह सब मीटर लगाना बिल्कुल भी इसके समक्ष नहीं है. नियम की ओर से जेई ने भी अदालत में दिए अपने बयान में इस तरह के डिस्प्ले विभाग में नहीं होने की बात कही. ऐसे में साफ है कि बगैर डिस्प्ले के मीटर घरों के बाहर लगाए जा रहे हैं, जबकि यह गलत है.