हरियाणा बोर्ड के छात्रों की हुई मौज, विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स देने पर हो रहा है डिस्कशन
चंडीगढ़ :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) का नया अध्यक्ष पवन कुमार को नियुक्त किया गया है. पवन कुमार इससे पहले चरखी दादरी जिला राजकीय पीजी कॉलेज में प्रिंसिपल थे. इसके साथ ही, वह दो सालों तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं. इस अवसर पर बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.
पूरे राज्य में नकल रोकना प्राथमिकता
नवनियुक्त चेयरमैन पवन कुमार का कहना है कि 10वीं व 12वीं की चल रही परीक्षाओं में निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा. नकल की कोई भी संभावना नहीं रहेगी. बोर्ड परीक्षाओं में पूरे राज्य में नकल को रोकना पहली प्राथमिकता है. पेपर आउट के मामलों में सरकार व शिक्षा बोर्ड की तरफ से नकल कराने में शामिल निरीक्षक, छात्रों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की गयी है.
HTET को लेकर भी जल्द होगा निर्णय
उनका कहना है कि अब जल्द अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) के बारे में फैसला लिया जाएगा. लंबे समय से उम्मीदवार इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद इस पर भी कोई निर्णय होगा. शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक बुजुर्ग महिला ने बोर्ड चेयरमैन को कुर्सी पर बैठाकर कार्यभार ग्रहण कराया.
हरियाणा में लागू हुई नई शिक्षा नीति
चेयरमैन द्वारा पत्रकार वार्ता में कहा गया कि प्रदेश में 10वीं के गणित के एग्जाम में पाठ्यक्रम से बाहर से प्रश्न पूछे गए है. बाहर से आए प्रश्न के मामले को लेकर कमेटी बनाकर सब्जेक्ट एक्सपर्ट की राय ली जा रही है. कमेटी के फैसले पर ही निर्धारित किया जाएगा कि 10वीं के गणित के पेपर के विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स दिए जाए या नहीं. उन्होंने बताया कि हरियाणा में नई शिक्षा नीति को लागू किया गया है. नई शिक्षा नीति के तहत उनका मुख्य उद्देश्य संस्कारवान शिक्षा देना तथा बच्चों के रुचि के विषयों को शामिल करना होगा.