हरियाणा का छोरा जापानी गुड़िया पर हुआ फिदा, हिंदू रीति रिवाज के साथ झज्जर में शादी रचाई
बहादुरगढ़ :- हरियाणा का एक छोरा जापानी गुड़िया पर फ़िदा हो गया. सुनील जापानी गुड़िया पर दिल हार बैठे और सुनील ने हिंदू रीति रिवाज के साथ हरियाणा के झज्जर में शादी रचाई. जापान की रहने वाली रयोको और सुनील की शादी में जापानी परिवार ने हरियाणवी गानों पर जमकर Dance किया. DJ की धुन पर वर पक्ष की महिलाओं के साथ नाचती जापानी महिलाओं ने शादी के बेहतरीन यादों को इकठ्ठा कर लिया.
पहली मुलाक़ात में दोनों एक दूसरे को दिल दें बैठे दोनों
दोनों Families शादी से बहुत ख़ुश है. सुनील की जापानी गुड़िया से पहली मुलाकात कॉफी मीट्स बेगल एप के जरिये हुई. कुछ दिन बात चलती रही फिर मिलना हुआ. पहली ही मुलाकात में दोनों एक दूसरे पर फ़िदा हो गए और दोनों ने पूरी जिंदगी एक साथ रहने की कसमें भी खाई. सुनील ने बताया कि दोनों देशों की संस्कृति अलग होने के कारण उन्हें शुरुआत में थोड़ी समस्या हुई थी.
सुनील सिंगापुर में करता है Job
लेकिन जब मिलते रहे तो लगा कि अब आगे की जिंदगी दोनों को साथ रहना है और आज शादी भी हो गई. सुनील सिंगापुर की राकुटन कंपनी में AI इंजीनियर हैं Translation Modules बनाने का काम करते हैं. सुनील की दुल्हनियां भी सिंगापुर में ही Job करती है. हिन्दुस्तान की दुल्हनियां बनी रयोको ने नमस्ते इंडिया कहकर दिखाया कि वह अपनी शादी से कितनी ख़ुश है.
जापान में भी मनाया जाएगा जश्न
रयोको को हिंदी बोलनी नहीं आती है. लेकिन वह दिल की भाषा बहुत अच्छे से समझ लेते है. रयोको का कहना है कि हिन्दुस्तानी संस्कृति को सीखने और समझने की Try कर रही हूं. सुनील के माता पिता झज्जर में रहते हैं. सुनील के दो भाई भी हैं. दोनों की शादी हो चुकी है और परिवार सुनील की शादी की प्रतीक्षा में थे. जब सुनील ने जापानी दुल्हनियां के बारे में घर बताया तो मां ने कहा कि वो उससे कैसे बात करेगी. न वो उसकी भाषा समझती है और न मैं उसकी बात जान पाऊंगी. लेकिन बेटे के प्यार की खातिर मां ने भी हामी भर दी. मां का कहना है कि इशारों की भाषा और कुछ-कुछ हिंदी में बोल लेती है. माता-पिता अपने बेटे की पसंद से बेहद ख़ुश है. सुनील का कहना है कि मई में जापान में भी उनकी शादी का जश्न Celebrate किया.