Haryana BPL Ration Card: हरियाणा के राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी अपडेट, आज ही तुरंत करवाना होगा ये काम
नई दिल्ली :- अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं तो आपके लिए काम की खबर है। हरियाणा सरकार ने राशन डिपो से खाद्य तेल लेने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अगर आपको भी खाद्य तेल का लाभ नहीं मिला है तो यह खबर जरूर पढ़ें। खाद्य तेल लेने से वंचित रह गए लोगों को सरकार ने बड़ा मौका दिया है।
खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार लाभार्थियों को सरसों का तेल देने की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है। पहले इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर थी। 8 जनवरी तक डिपो में मिलेगा तेल हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने बताया कि जो भी अभ्यर्थी नवंबर और दिसंबर माह में राशन डिपो से तेल लेने से वंचित रह गए हैं।
अब उन्हें एक और मौका दिया गया है, वे 8 जनवरी तक राशन डिपो पर जाकर तेल ले सकते हैं। इस माह लाभार्थियों को सरसों का तेल नहीं मिला, ऐसी कई शिकायतें विभाग के पास पहुंच रही थीं। 31 दिसंबर थी अंतिम तिथि नवंबर माह ही नहीं, बल्कि दिसंबर माह में भी विभाग के पास इसी तरह की शिकायतें आ रही थीं।
ऐसे में विभाग ने अब अंतिम तिथि 31 दिसंबर से बढ़ाकर 8 जनवरी कर दी है। प्रदेश में हैफेड व कॉन्फेड को सभी राशन डिपुओं में पर्याप्त मात्रा में तेल भेजने के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य आपूर्ति नियंत्रकों की ओर से भी सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए हैं।