Haryana Budapa Pension: हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन लेने वालो को सरकार का बड़ा तोहफा, अब हर महीने मिलेगी 3000 रूपए पेंशन
चंडीगढ़, Haryana Budapa Pension :– कल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में कैबिनेट की जरूरी मीटिंग हुई. कैबिनेट की इस मीटिंग में 14 पेंशन योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ा ऐलान किया गया. बता दे कि 1 जनवरी से ही इन सब की पेंशन में ढाई सौ रुपए मासिक वृद्धि पर मुहर लगा दी गई है. इस फैसले के बाद अब हरियाणा में 31 लाख 40000 लोगों को हर महीने 3000 रुपये पेंशन का लाभ मिलने वाला है.
कैबिनेट मीटिंग मे हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला
साथ ही जानकारी देते हुए बताया गया कि थैलेसीमिया और हीमोफोलिया के रोगियों को दिव्यंगता की श्रेणी में अब पेंशन का लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में थैलेसीमिया के लगभग 1300 और हीमोफोलिया के 700 से ज्यादा मरीज है. 3 लाख रुपये तक सालाना पारिवारिक आय वाले मरीज भी अब ₹3000 महीना पेंशन लेने के हकदार है. कैबिनेट की मीटिंग में सामाजिक न्याय/ अधिकारिता/ SC और BC के कल्याण और अंत्योदय विभाग की तरफ से संचालित 14 पेंशन योजना के लिए 1 जनवरी 2024 से ढाई सौ रुपए की मासिक वृद्धि पर मंजूरी दे दी गई है, जो फरवरी से देय होगी.
कौन सी है ये 14 योजनाए
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन 14 योजनाओं में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, बौनों को भत्ता, किन्नरों को भत्ता, स्कूल न जाने वाले दिव्यांग बच्चों को वित्तीय सहायता, कश्मीरी प्रवासियों को वित्तीय सहायता, विधुर एवं अविवाहित व्यक्तियों को वित्तीय सहायता, विधवा एवं निराश्रित महिला को पेंशन, दिव्यांग पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता, चरण III और IV कैंसर रोगियों के लिए वित्तीय सहायता और दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को वित्तीय सहायता शामिल है.