Haryana Budapa Pension Hike: हरियाणा के ताऊ- ताई के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 3000 रूपये महीना मिलेगी बुढ़ापा पेंशन
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार बुजुर्ग व्यक्तियों की सहायता के लिए समय- समय पर कई बदलाव कर रही है. बुजुर्ग व्यक्ति शारीरिक तौर पर कमजोर होने के कारण रोजगार करने में असमर्थ हो जाते हैं. ऐसे में सरकार बुजुर्ग व्यक्तियों को बसों के किराए में छूट दे रही है साथ ही समय- समय पर सरकार बुजुर्गों को मिल रही बुढ़ापा Pension में भी बढ़ोतरी कर रही है. फिलहाल सरकार बुजुर्गों को 2750 रुपए मासिक Pension का फायदा दे रही है. जल्द ही सरकार Pension में बढ़ोत्तरी कर सकती है.
पेंशन के लिए 1 लाख रूपये की सीमा बढ़ाई
विधानसभा मानसून सत्र के दौरान CM मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा कर सकते हैं कि राज्य के बुजुर्ग लोगों को 3000 रूपये मासिक बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी. इसके अलावा सीएम ने बुढ़ापा पेंशन प्राप्त कर रहे लोगो के लिए Income की सीमा में 1 लाख रूपये की वृद्धि करने की घोषणा की है. पहले सरकार 2 लाख रूपये वार्षिक आय वाले बुजुर्गों को ही Pension देती थी, परंतु अब 3 लाख रुपए वार्षिक आय वाले बुजुर्गों को भी पेंशन का लाभ दिया जाएगा.
अलग अलग राजनीतिक पार्टियां कर रही घोषणा
BJP ने अपने कार्यकाल के दौरान बुजुर्गों को 3100 रूपये मासिक पेंशन देने की घोषणा की थी. सरकार का यह लक्ष्य पूरा होने के करीब है. 2024 के चुनावी दौर की वजह से अब फिर पार्टियों द्वारा अलग- अलग पेंशन बढ़ाने की घोषणा की जा रही है. कांग्रेस के द्वारा भविष्य में 6000 रूपये मासिक और इनेलो के द्वारा 7500 रूपये मासिक पेंशन देने की घोषणा की गई है. वहीं BJP की सहयोगी पार्टी JJP भी किसानों को 5500 रुपए मासिक पेंशन देने का वादा कर रही है. इसके अलावा जो बुजुर्ग अपने पुत्र और पुत्रवधूओ से अलग रहते हैं उनको भी 5500 रुपए मासिक पेंशन दी जा रही है.
झूठे दिखावे से तो बेहतर है लोगों की हितों में कार्य करना
BJP प्रवक्ता सुदेश कटारिया ने जानकारी देते हुए कहा कि CM मनोहर लाल केवल उतनी ही घोषणा करते हैं जितनी की पूरी हो सके. झूठे दिखावे से तो बेहतर है लोगों के हित में धरातल पर रहकर काम किए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि 2019 में सरकार ने 3100 रूपये मासिक बुढ़ापा Pension करने की घोषणा की थी जोकि पूरे होने के करीब है. BJP सरकार ने अबतक अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं.
One Comment