Haryana Budget: नारनौल में स्थापित होगा लॉजिस्टिक हब के साथ औद्योगिक पार्क, डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने की घोषणा
चंडीगढ़ :- प्रदेश सरकार राज्य को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए नई- नई योजनाएं ला रही है. मानव जीवन के विकास के लिए पहले हमारे आसपास के वातावरण में उपस्थित सभी इकाइयों का विकसित होना जरूरी है. Deputy CM दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सरकार महेंद्रगढ़ जिले को पूरी तरह से विकसित बनाने की Planning कर रही है. उन्होंने बताया कि जिले में स्थित औद्योगिक क्षेत्र और नारनौल के पास स्थित लॉजिस्टिक Hub के साथ- साथ एक औद्योगिक Park भी विकसित किया जाएगा. जिले के विकास के लिए सरकार निरंतर प्रयत्नशील है.
विधानसभा के Budget सत्र के दौरान सवाल जवाब
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन के विधायक डॉ अभय सिंह यादव ने Deputy CM से सवाल- जवाब किए. इन सवालों में से एक सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने बताया कि HSIIDC द्वारा समेकित बहू योजना लॉजिस्टिक Hub केंद्र परियोजना के विस्तारिकरण के लिए उपयुक्त भूमि की पहचान की जा रही है. यदि निगम को यह जमीन पसंद आ जाती है, और वे इसे खरीदने में कामयाब हो जाते हैं तो इसका उपयोग औद्योगिक कार्यों के लिए किया जाएगा.
सदन के सदस्य मिलकर करे किसानों से सलाह मशवरा
इसके अलावा डिप्टी CM ने कहा कि यदि सदन के सदस्य मिलजुल कर इस योजना को सफल बनाना चाहते हैं तो किसानों से भूमि अधिग्रहण के बारे में सलाह मशवरा करें, और 500 एकड़ भूमि अधिग्रहण का कार्य करें. भूमि मिलने के तुरंत बाद ही पार्क का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा. डिप्टी CM ने बताया कि प्रदेश सरकार ने Land पुलिंग पॉलिसी बनाई है जिसके आधार पर किसानों की भी हिस्सेदारी होगी. इसलिए डिप्टी CM ने सभी से अनुरोध किया कि वे मिलजुल कर इस योजना में सहयोग करें.
सड़क निर्माण कार्य करेगा PWD विभाग
डिप्टी CM ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव मंधाना से रायपुर रानी तक रिटेनिंग वॉल एवं सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग (PWD) की विनिर्देशों एवं अनुबंध के प्रावधानों के अनुसार किया जा रहा है. निर्माण कार्य में किसी प्रकार की घटिया सामग्री का प्रयोग नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि सदन के सदस्य चाहते हैं तो राज्य सरकार टिक्करताल होते हुए गांव मंधाना से रायपुर रानी तक रिटेनिंग वॉल एवं सड़क निर्माण गुणवत्ता के मामले में तीसरी बार जांच करवाने को भी तैयार है.