Haryana Budhapa Pension: हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन को लेकर बड़ा फैसला, अब इन लाखो लोगो को भी मिलेगी पेंशन
चंडीगढ़ :– हरियाणा सरकार की तरफ से राज्य के बुजुर्ग लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. Government की तरफ से बुढ़ापा पेंशन की आय सीमा में 1 लाख रूपये की वृद्धि की गई है. पहले सरकार की तरफ से सालाना 2 लाख रूपये आय वाले बुजुर्गों को ही पेंशन का लाभ दिया जाता था. अब सरकार की तरफ से इसे बढ़ाकर 3 लाख रूपये कर दिया गया है. सरकार की तरफ से इस संबंध में Notice भी जारी कर दिया गया है.
हरियाणा सरकार ने दिया बुजुर्गों को बड़ा तोहफा
नोटिस में बुढ़ापा पेंशन की आय सीमा की वृद्धि को लेकर जानकारी दी गई है. पहले ही राज्य में वृद्धावस्था पेंशन, पेंशन और दिव्यांग पेंशन में 250 रूपये प्रति महीने की बढ़ोतरी का ऐलान CM मनोहर लाल खट्टर की तरफ से किया जा चुका है. अब प्रदेश के लोगों की पेंशन 2500 रूपये की बजाय बढ़कर 2750 रूपये हो गई है. बढ़ी हुई पेंशन का लाभ प्रदेश के लाभार्थियों को इसी महीने से मिलना भी शुरू होगा.
आधिकारिक नोटिस भी किया गया जारी
आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. Pension के लिए 1300 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है. साल 2022 में हरियाणा सरकार की तरफ से 17.45 लाख लोगों को ढाई हजार रुपए पेंशन दी जाती थी. तब राज्य के खजाने में 5234 करोड़ रूपये का बोझ पड़ता है.
अब वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पाने के लिए आय सीमा 2 लाख रुपए की बजाय 3 लाख रुपए वार्षिक होगी 😃 pic.twitter.com/4ZvzJlYaei
— Khabri Express (@khabri_express) April 7, 2023