Haryana Budhapa Pension: हरियाणा के बुजुर्गो को तगड़ा झटका, बुढ़ापा पेंशन में बांटे जा रहे है दो- दो हजार के नोट
सोनीपत, Haryana Budhapa Pension :- जैसा कि आपको पता है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से 2000 रूपये के नोट पर रोक लगा दी गई है. सभी नागरिकों को 30 September तक 2000 रूपये के नोटों को बैंक में जमा करने के निर्देश भी दिए गए हैं. तब से बैंकों में काफी भीड़ लगी हुई है. अब खबरें सामने आ रही है कि हरियाणा के सोनीपत के गांव भदाना में वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन के रूप में 2000 रूपये के नोट दिए जा रहे हैं. इससे वरिष्ठ नागरिकों में भी काफी रोष देखने को मिल रहा है.
Budhapa Pension के रूप में दिए जा रहे 2 हजार के नोट
उनका आरोप है कि डाकखाना कर्मी करीब 5 दिनों से ग्रामीणों को पेंशन के बदले 2000 रूपये के नोट दे रहे हैं. यदि वे लेने से मना करते हैं, तो उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है. जब RBI की तरफ से 19 मई को 2000 रूपये के नोट को चलन से बाहर करने का फैसला लिया गया और बैंकों को भी हिदायत दी गई कि किसी को भी 2000 रूपये के नोट नहीं दिए जाए. फिर हमें क्यों Pension के रूप में 2000 रूपये के नोट दिए जा रहे हैं.
ग्रामीणों में देखने को मिल रहा है काफी रोष
समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले डाकघरों में वरिष्ठ नागरिकों को 2000 रूपये के नोट बांटे जा रहे हैं. भदाना के राज सिंह व महिलाओं ने इस पर रोष जताते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार 2000 रूपये के नोट को चलन से बाहर कर रही है, दूसरा डाकघर के कर्मचारी उन्हें ही नोट देकर परेशानियों में डाल रहे हैं. जब ग्रामीणों की तरफ से इस मामले में रोष जताया गया, तो यह मामला डाक विभाग अधीक्षक के संज्ञान में पहुंचा.
डाक विभाग अधीक्षक ने कर्मचारियों को लगाई फटकार
डाक विभाग अधीक्षक सुरेश कुमार भारद्वाज ने डाकखाना कर्मियों को पेंशन धारकों के 2000 रूपये के नोट बदलने के निर्देश दिए. इसके बाद कहीं जाकर पेंशन धारकों को 2000 रूपये के नोट के बजाय 500 -500 रूपये के नोट दिए गए. साथ ही जिले के सभी डाकखाना कर्मचारियों को उपभोक्ताओं को 2000 रूपये के नोट नहीं देने की हिदायत भी दी गई. अगर कोई भी कर्मचारी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है.