Haryana CET Mains Exam: हरियाणा CET क्वालीफाइंग को लेकर आई बड़ी अपडेट, कोर्ट का फैंसला सुनकर अटकी लाखों की साँसे
चंडीगढ़,Haryana CET Mains Exam :- हरियाणा के युवाओं को HSSC CET की परीक्षा क्वालीफाई करवाए जाने को लेकर गहरा झटका लगा है. लाखों की संख्या में युवा CET Mains Exam की तैयारी कर रहे हैं और चाह रहे हैं कि उनको भी मुख्य परीक्षा में शामिल कर लिया जाए, लेकिन आज कोर्ट की तरफ से युवाओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया गया है.
लाखों कर रहे थे मुख्य परीक्षा का इंतज़ार
बता दें कि लाखों युवाओं ने सीईटी परीक्षा 1 को पास किया था तथा अब सीईटी मुख्य परीक्षा के लिए वह तैयारी कर रहे हैं. हालांकि विभाग की तरफ से यह निर्देश दिए गए थे कि मुख्य मुख्य परीक्षा के लिए केवल पदों की संख्या के 4 गुना अभ्यर्थियों को ही दूसरी परीक्षा देने का मौका मिलेगा.
अभ्यर्थियों में था रोष
इसी नियम को लेकर अभ्यर्थियों में रोष था. वह चाहते थे कि जितने भी अभ्यर्थियों ने पहली परीक्षा को पास किया है. उन सभी को मुख्य परीक्षा देने का मौका मिले. आज कोर्ट में इसी CET क्वालीफाइंग केस की सुनवाई थी, जिसमें कोर्ट द्वारा इस केस को डिस्मिस कर दिया गया है और लाखों की संख्या में युवाओं को झटका लगा है. हालांकि फिर भी इस मामले में और क्या-क्या मोड़ आते हैं वह देखने वाली बात रहेगी.