Haryana CET: HSSC CET मुख्य परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने लिया ये बड़ा फैसला
चंडीगढ़ :- हरियाणा में 6 और 7 August 2023 को ग्रुप सी की भर्तियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) मेंस की परीक्षाएं आयोजित करवाई गई थी. इन परीक्षाओं में कुछ खामियां होने के कारण मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया. 8 August को CET मेंस परीक्षा को लेकर HC में सुनवाई की गई, जिसमें हाईकोर्ट नें संयुक्त पात्रता की मुख्य परीक्षा का रास्ता साफ करते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को परीक्षा जारी रखने की अनुमति दी है.
CET मेंस परीक्षाएं रह सकती है जारी
सिंगल बैच के फैसले के खिलाफ हरियाणा सरकार की तरफ से याचिका दाखिल की गई. हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान फैसला लिया कि HSSC CET की मेंस परीक्षा तो जारी रख सकती है लेकिन इसका परिणाम बिना हाईकोर्ट की अनुमति के जारी नहीं किया जाएगा. 2 दिन चली परीक्षा पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी जिसे लेकर 8 August को सुनवाई की गई.
5 जिलों में करवाई जा रही CET मेंस परीक्षा आयोजित
8 August को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट की एकल बेंच के खिलाफ हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की अपील पर सुनवाई हुई. HSSC ने अपील करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार सीईटी Mains की परीक्षा पिछले 6 महीने से करवाने की तैयारी में लगी हुई है. परंतु किसी न किसी वजह से एग्जाम एकत्रित नहीं करवा पा रहे थे. आयोग ने कहा कि यदि एकल बेंच के निर्दश लघु होते हैं तो इससे भर्ती प्रक्रिया प्रभावित होगी. सीईटी परीक्षा 5 जिलों में आयोजित की गई. जिसमें कुल 68,361 उम्मीदवार शामिल हुए.
41 प्रश्न अगले दिन हुए रिपीट
सुनवाई के दौरान HSSC ने एग्जाम चालू रखने की अपील की थी. इस वजह से हाईकोर्ट ने HSSC को एग्जाम चालू रखने के आदेश दे दिए है, ताकि अन्य बच्चों की परीक्षा इस बिच में बाधित न हो. जब से कैटेगरी 56 और 57 का Exam हुआ है. तब से परीक्षार्थी पेपर कैंसिल करने की मांग उठा रहे हैं. 6 और 7 अगस्त को हुए Exam में करीब 41 प्रश्न ऐसे थे जो Repeat हो रखे थे. वही कुछ बच्चे ऐसे भी थे जिन्होंने दोनों ही कैटेगरियो का एग्जाम दिया था.