Haryana CET News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बड़ी घोषणा, Haryana CET पॉलिसी में होगा बदलाव
चंडीगढ़, Haryana CET News :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक बड़ी घोषणा की है. इस ऐलान को सुनकर CET अभ्यर्थियों के चेहरे खिल गए हैं. कल मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें लिए गए फैसलों की घोषणा के दौरान मुख्यमंत्री ने इस बदलाव के बारे में भी बताया. अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि सीईटी पॉलिसी (CET Policy) में संशोधन हो सकता है. आइए इस बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं.
इस बार की भर्ती प्रक्रिया होगी 4 गुना फार्मूले पर ही आधारित
इस वक़्त सीईटी के अनुसार जो भर्ती प्रक्रिया चल रही है, उसमें चार गुना उम्मीदवारों को बुलाने का प्रावधान है. इस फार्मूले से प्रदेश के युवाओं में रोष है. Group C भर्ती के लिए जल्द ही स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) का आयोजन भी किया जाना है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही संशोधन किया जा सकता है मगर अबकी बार भर्ती प्रक्रिया चार गुना फॉर्मूले के अनुसार जारी रहेगी और जल्द ही लिखित परीक्षा का Schedule जारी किया जाएगा.
अगली सीईटी पॉलिसी में हो सकता है संशोधन
जब सीएम से पूछा गया कि राजस्थान, यूपी और अन्य राज्यों में मुख्य परीक्षा के लिए सीईटी पास 12 से 15 गुना उम्मीदवारों को बुलाये जाने का प्रावधान है तो हरियाणा में क्यों नहीं हो सकता. इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जवाब देते हुए कहा कि इस सीईटी में जो सुझाव आ रहे हैं, उन्हें अगली सीईटी Policy में संशोधित किया जाएगा. इस बारे में समीक्षा की जाएगी और अंतिम फैसला किया जाएगा. ऐसे में हो सकता है कि अगली बार जो सीईटी हो उसमें ज्यादा उम्मीदवारों को परीक्षा देने का मौका मिले या फिर कुछ और संशोधन हो.