Haryana CET News: हरियाणा में ग्रुप सी की 20 हजार पदों की भर्ती पर फिर लटकी तलवार, हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश
चंडीगढ़, Haryana CET News :- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के ग्रुप सी के 20000 पदों पर होने वाली भर्ती पर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट की तरफ से फिर से रोक लगाई जा सकती है. भर्तियों के परीक्षा परिणाम को चुनौती देने के लिए याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट मे हरियाणा सरकार व कर्मचारी चयन आयोग को जरूरी नोटिस भी जारी कर दिया है. दोनों से जवाब मांगा गया है. साथ ही कोर्ट ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इन पदों पर नियुक्तियां इस याचिका के फैसले पर ही निर्भर रहने वाली है.
ग्रुप-C के उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर
इन भर्ती प्रक्रियाओं में जो भी तकनीकी खामी आ रही है, उसकी जांच के लिए भी कमेटी का गठन किया जाएगा. जींद जिले के रहने वाले सुमित ने याचिका दाखिल करते हुए हाईकोर्ट को जानकारी दी कि हरियाणा सरकार ग्रुप सी के 32000 पदों पर भर्ती करवाने जा रही है. भर्ती के दौरान उन्होंने आयोग की वेबसाइट पर आवेदन किया, परंतु आवेदन दर्ज नहीं हुआ. जिसके चलते वह योग्य होते हुए भी विभिन्न पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए अर्थात वंचित रह गए.
ग्रुप सी के पदों पर फिर से लटक सकती है तलवार
याचिका की तरफ से आरोप लगाया गया कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से योग्य उम्मीदवारों के दस्तावेज वेबसाइट पर दिखाई नहीं दिए, इस दलील को देते हुए आयोग ने उन्हें अंको का लाभ नहीं दिया और वह मेरिट लिस्ट से भी बाहर हो गए. इसके विपरीत, कम नंबर वालों का नाम लिस्ट में आ गया. उन्होंने कोर्ट को बताया की आयोग को ज्ञापन देकर शिकायत की, परंतु उनकी मांग पर कोई उचित फैसला नहीं लिया गया. याचिकाकर्ता ने मामले में उचित आदेश पारित कर परिणाम रद्द करने व तकनीकी गड़बड़ी को दूर कर नए सिरे से रिजल्ट घोषित करने की मांग की है.