Haryana Cheerag Yojana: चिराग योजना के तहत 31 मार्च तक करे आवेदन, गरीब परिवारों के बच्चों को निजी स्कूल में फ्री मिलेगा दाखिला
महेंद्रगढ़ :- आज प्रत्येक अभिभावक चाहता है कि उसके बच्चे निजी स्कूल में अच्छी शिक्षा ग्रहण करें और उनका नाम रोशन करें. तुरंत महंगाई के इस दौर में अभिभावकों के पास Fees का खर्च उठाने के लिए पैसा नहीं होता. हरियाणा शिक्षा विभाग ने अभिभावकों के इस सपने को पूरा करने के लिए नियम 134 A की तर्ज पर चिराग योजना 2023 का शुभारंभ किया है. इस योजना के अंतर्गत कम वार्षिक आय वाले परिवारों के बच्चों को Private स्कूलों में दाखिला दिया जाता है. मुख्यमंत्री ने चिराग योजना के तहत निजी स्कूलों में दाखिले के लिए अपनी सहमति Portal पर दे दी है.
15 से 31 मार्च तक ऑनलाइन पोर्टल शुरू
हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से ‘चिराग योजना’ के तहत विद्यार्थियों के दाखिले के लिए 15 March से 31 March तक Online पोर्टल शुरू कर दिया गया है. इस योजना के तहत वर्तमान में सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे तीसरी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का दाखिला Private स्कूलों में किया जाएगा. हरियाणा शिक्षा विभाग ने सभी मान्यता प्राप्त Private स्कूलों और जिला शिक्षा अधिकारियों को Notice जारी किया है. इस Notice के तहत स्कूल संबंधित कक्षा के अनुसार सीटों का विवरण साइट पर देगा, और उसे नोटिस बोर्ड पर दर्शाएगा.
कम वार्षिक आय वाले परिवारों के बच्चों को दिया जाएगा दाखिला
जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत जिन परिवारों की PPP आईडी में वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है, केवल उन्हीं बच्चों का दाखिला Private स्कूलो में किया जाएगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी 15 से 31 March तक आवेदन कर सकते हैं. दाखिले के दौरान विद्यार्थी एक से अधिक स्कूलों का चयन कर सकते हैं, और यदि एक स्कूल के लिए अधिक बच्चों के आवेदन आते हैं तो 1 April से 5 April तक लाटरी के माध्यम से ड्रा निकाले जाएंगे, और उसके अनुसार बच्चों को दाखिला दिया जाएगा. इस योजना के लिए विद्यार्थी ने गत वर्ष सरकारी स्कूल से पिछली कक्षा उत्तीर्ण की हो.
चिराग योजना प्रक्रिया
- इस योजना के तहत 15 से 31 March तक मान्यता प्राप्त स्कूल में आवेदन पत्रों का विवरण विभागीय पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा
- इसके बाद जिस स्कूल के लिए ज्यादा आवेदन आएंगे उसके लिए 1 से 5 April तक ड्रा प्रक्रिया चलाई जाएगी
- 1 से 10 April तक प्राइवेट स्कूल प्राप्त आवेदनों पर एडमिशन की प्रक्रिया संपन्न करेंगे
- सफल विद्यार्थियों की सूची नोटिस बोर्ड पर दर्शाई जाएगी
- इसके बाद 15 अप्रैल तक खाली सीटों पर वेटिंग लिस्ट के विद्यार्थियों के दाखिले किए जाएंगे.