हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बड़ा ऐलान, अगले 5 साल में होगी 2 लाख पक्की भर्ती
फरीदाबाद :- हरियाणा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 56वें प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन मुजेसर स्थित जेसी बोस विश्वविद्यालय में किया गया. इस आयोजन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले 5 साल में 2 लाख पक्की नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया है.
अंबाला में हुई थी ABVP की स्थापना
उन्होंने एबीवीपी को एक विचारधारा बताते हुए कहा कि इसकी स्थापना 1948 में हरियाणा के अंबाला में की गयी थी. उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए युवा शक्ति पर भरोसा व्यक्त किया और कहा कि जाति, देश और मानव कल्याण के लिए त्याग की भावना अनिवार्य है.
अब कॉलेज में ही बनेंगे छात्रों के पासपोर्ट
विदेश में नौकरी चाहने वाले युवाओं की सहायता के लिए विदेश सहयोग विभाग बनाया गया है. जालसाजों से बचाने की भी पूरी व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही, अब छात्रों के पासपोर्ट कॉलेज में ही बनाए जा रहे हैं. ऐसे में सभी छात्र अपने पासपोर्ट कॉलेज में ही बनवा सकते हैं.
प्रदेश में की जाएगी 2 लाख पक्की भर्ती
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कहना है कि आने वाले 5 सालों में हरियाणा में 2 लाख पक्की भर्तियां की जाएंगी. हरियाणा में ग्रुप सी और ग्रुप डी की सरकारी नौकरियों के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा को अनिवार्य किया गया है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार ग्रुप सी और ग्रुप डी की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें पहले CET परीक्षा को पास करना होगा. जल्द ही, परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा. लगभग 15 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा के इंतजार में है.