Haryana CM: हरियाणा में रणदीप सुरजेवाला होंगे नए CM, मुख्यमंत्री पद को लेकर मिले ये संकेत
चंडीगढ़ :- हरियाणा में वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव आयोजित करवाए गए थे. उस समय BJP और JJP के गठबंधन से BJP सरकार सत्ता में आई थी. एक बार फिर 5 वर्ष पूरे होने के बाद वर्ष 2024 में पुनः विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. करीब डेढ़ साल बाद पुनः विधानसभा चुनाव आयोजित करवाए जाएंगे, परंतु कांग्रेस में CM बनने की होड़ अभी से शुरु हो गई है. कर्नाटक में धमाकेदार जीत हासिल करने के बाद वहां के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने अपने गृह राज्य हरियाणा में भी CM पद के लिए दावेदारी प्रस्तुत की है.
कर्नाटक में कांग्रेस ने भारी मतों से हासिल की जीत
हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें है जिसमें से 46 सीटों पर सदस्यता हासिल करना अनिवार्य है. वर्तमान में BJP के 41 विधायक, कांग्रेस के 30 विधायक और JJP के कुल 10 MLA है. 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद BJP के सदस्य मनोहर लाल खट्टर को CM और JJP के सदस्य दुष्यंत चौटाला को Deputy CM का पद सौंपा गया. हाल ही में कर्नाटक में चुनाव करवाए गए थे जिसमे कांग्रेस ने भारी मतों से जीत हासिल की.
हरियाणा के लिए भी प्रस्तुत की दावेदारी
कर्नाटक में हुए चुनाव में कांग्रेस की जीत का श्रेय रणदीप सुरजेवाला को जाता है. यहां की कुल 224 सीटों में से Congress ने 135 सीटों पर जीत हासिल की. जबकि BJP मात्र 66 सीटों तक सिमट कर रह गई. कर्नाटक में जीत हासिल करने के बाद रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा में भी CM पद के लिए दावेदारी प्रस्तुत की है. चुनाव के समय सभी राजनैतिक पार्टियां अपने- अपने प्रचार- प्रसार में लगी हुई है.
जनता को लुभाने के लिए कर रहे बड़े- बड़े वादे
रणदीप सुरजेवाला ने 14 June को विधानसभा क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान समर्थको ने उनके CM बनाए जाने के गाने बजाए. हरियाणा में हमेशा से ही पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड़्डा को कांग्रेस का खास चेहरा माना जाता रहा है परंतु अबकी बार Party में रणदीप सुरजेवाला भी कांग्रेस का खास चेहरा बन गए है. कांग्रेस अब हरियाणा में 500 रूपये में रसोई gas, महिलाओं और बेरोजगारो को भत्ता, पुरानी पेंशन Scheme जैसे वादे कर रही है. यह वादे कितने झूठे हैं कितने सच्चे हैं यह तो सत्ता में आने के बाद ही पता चलेगा.