Haryana College Admission 2023: हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में दाखिले के लिए मिला एक ओर मौका, अब इस डेट तक कर सकेंगे आवेदन
चंडीगढ़ :- हरियाणा में सरकारी और गैर सरकारी कॉलेजों में ग्रेजुएशन के लिए दाखिले (Haryana College Admission 2023) किए जा रहे हैं. कुछ विद्यार्थी ऐसे थे जो Website के बिजी होने के चलते दाखिला लेने से वंचित रह गए थे ऐसे विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा विभाग ने एक ओर मौका दिया है. हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में दाखिला लेने के योग्य विद्यार्थियों के लिए 1 सप्ताह का समय ओर बढ़ा दिया गया है. जो- जो बच्चे दाखिले से वंचित रह गई थे वह अब अगले 1 सप्ताह तक दाखिले के लिए Online आवेदन कर सकते हैं.
विद्यार्थियों को मिला एक ओर मौका
Wednesday को उच्चतर शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कक्षा में दाखिले के लिए Online आवेदन किए जा रहे हैं, परंतु साइट पर अधिक दबाव होने के कारण Site बार- बार क्रैश हो रही है. जिस वजह से बच्चों का दाखिला नहीं हो पा रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने बच्चों को 1 Week का समय ओर दिया है. हरियाणा में अब तक 345 सरकारी और गैर सरकारी कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए 1,04,320 विद्यार्थी Online रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.
विभिन्न श्रेणियों पर आवेदन संख्या
अभी तक आए कुल आवेदनों में से 81,496 विद्यार्थियों का आवेदन पूरा हो चुका है जबकि 66,435 विद्यार्थियों के आवेदन कॉलेज की कमेटी द्वारा वेरीफाई किए जा चुके है. वहीं 4,807 विद्यार्थियों के आवेदन में वेरिफिकेशन के समय कुछ कमियां पाई गई है. अब तक दाखिले के लिए 44,889 Girls आवेदन कर चुकी है. वहीं अगर श्रेणी वर्ग से देखा जाए तो सामान्य श्रेणी के 40,912 विद्यार्थी, पिछड़ा वर्ग के 28,188, अनुसूचित जाति के 21,009 विद्यार्थी, EWS के 4,434 विद्यार्थी और 188 अन्य श्रेणी के विद्यार्थियों के आवेदन आ चुके हैं.
B.A संकाय के लिए आए सबसे अधिक आवेदन
अब तक आ चुके कुल आवेदनों में B.A संकाय में दाखिला लेने के लिए सबसे अधिक आवेदन आए हैं. केवल B.A संकाय में दाखिला लेने के लिए 52,411 विद्यार्थियों के आवेदन आ चुके हैं. NRS GC कॉलेज रोहतक के लिए 7,954 आवेदन, राजकीय कॉलेज फरीदाबाद के लिए 5,477, हिसार के लिए 6,636 आवेदन, Sector-9 राजकीय कॉलेज गुरुग्राम के लिए 5,607 आवेदन, Sector-14 राजकीय कॉलेज गुरुग्राम के लिए 3,956 आवेदन, करनाल के लिए 4,341 आवेदन और दयानंद कॉलेज हिसार के लिए कुल 4900 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.