Haryana College Admission: हरियाणा के कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया हुई शुरू, ये रहेगा शेड्यूल
चंडीगढ़ :- हरियाणा में विद्यार्थी स्नातक कक्षाओं में दाखिला (Haryana College Admission) लेने के लिए पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे थे, अब उनका यह इंतजार खत्म हो चुका है. बता दें कि कॉलेजों में Admission लेने की प्रक्रिया सोमवार यानी कल से शुरू हो चुकी है. इसके लिए विद्यार्थी 15 जून तक College प्रोफाइल भर सकते हैं. इससे पहले 5 जून से आवेदन शुरू होने थे, लेकिन 58 राजकीय महाविद्यालय में सीटों में फेरबदल और पाठ्यक्रम व Subjects में बदलाव की वजह से तब Admission शुरू नहीं हो पाए.
17 जून से विद्यार्थी कर पाएंगे आवेदन
अब College में एडमिशन प्रक्रिया काफी तेजी से पूरी की जाएगी. 17 June से 28 June तक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. 5 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. वही 21July से विद्यार्थियों की कक्षाएं लगनी भी शुरू हो जाएगी. उच्चतर शिक्षा विभाग ने दाखिले का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. इसीलिए आप Website पर जाकर भी अतिरिक्त जानकारी हासिल कर सकते हैं. नए शेड्यूल के अनुसार दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों को केंद्रीयकृत Online प्रवेश पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा.
यह रहेगा एडमिशन का पूरा शेड्यूल
पहले चरण में विद्यार्थियों को कॉलेज प्रोफाइल भरना होगा. इसमें कॉलेज का विवरण, प्रवेश नोडल अधिकारी, कॉलेज बैंक विवरण, पाठ्यक्रम विषय, सीटें और शुल्क शामिल है. दूसरे चरण में युवाओं को Online प्रवेश पोर्टल पर आवेदन जमा करवाना होगा. दूसरे चरण में विश्वविद्यालय व कॉलेज द्वारा दस्तावेजों की जांच 17 से 30 जून तक की जाएगी. पहली मेरिट लिस्ट 5 July को जारी होगी. इसके बाद सीटें रिक्त रही, तो दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. 20 जुलाई तक फीस जमा करवानी होगी. अगर इसके बावजूद भी सीटें खाली रहती है, तो 21 जुलाई को फिर से पोर्टल Open हो जाएगा.