Haryana Corona Case Today: हरियाणा में दिखा कोरोना का विकराल रूप, एक दिन में 3 मौत से मची खलबली
चंडीगढ़, Haryana Corona Case Today :- भारत के साथ-साथ हरियाणा में भी एक बार फिर से कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. हरियाणा सरकार की तरफ से रोजाना कोरोना की स्थिति की गंभीरता से जांच की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की तरफ से भी कोरोना के रोजाना लिए जाने वाले सैंपल को बढ़ाने के आदेश दिए गए थे, इसके बाद रोजाना 9000 के आसपास लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. आज कोरोना के 1059 केस सामने आए जिस वजह से Health Department काफी अलर्ट मोड पर है.
फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
अब हरियाणा में कोरोना के टोटल मरीजों की संख्या बढ़कर 5000 से ज्यादा हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर सभी लोगों को चिंता सता रही है कि कहीं फिर से लॉकडाउन तो नहीं लग जाएगा. बता दे कि कोरोना की वजह से लगने वाले लॉकडाउन से जो नुकसान हुआ था, उससे मुश्किल से ही अभी देश उभरा है और अच्छी स्थिति में है. अगर एक बार फिर से लॉकडाउन की स्थिति पैदा होती है, तो लाखों लोगों की रोजी-रोटी खतरे में आ सकती है. अभी तक इस बारे में किसी प्रकार की कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. अभी हालात स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल में है और प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य भी किया जा चुका है.
गुरुग्राम जिले में पाए जा रहे हैं रोजाना 500 से ज्यादा केस
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के तीन जिलों नूह, फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र में कोरोना से एक एक मौतें हुई हैं. सबसे भयंकर स्थिति तो गुरुग्राम जिले की है, जहां रोजाना 500 प्लस एक्टिव केस मिल रहे हैं. इस वजह से यहां पर सरकार की तरफ से नियमों को लेकर सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हैं. वही इसके बाद फरीदाबाद और हिसार में भी लगातार कोरोना के नए-नए Case सामने आ रहे हैं. हरियाणा में अभी तक 10000 से ज्यादा लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों की स्थिति कुछ जिलों में ही काफी बदतर है, अधिकतर जिलों में कोरोना के मामले ना के बराबर सामने आ रहे हैं. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताएं.