Haryana Corona Case Today: हरियाणा मे कोरोना वैक्सीन की खेप खत्म, पिछले 24 घंटे मे आए रिकॉर्ड तोड़ केस
चंडीगढ़ :- दिन प्रतिदिन हरियाणा में कोरोना के मामले (Haryana Corona Case Today) बढ़ते ही जा रही हैं. जहां एक तरफ कोरोना के मामले थमने का नाम तक नहीं ले रहे कि इसी बीच Corona वैक्सीन का संकट आ खड़ा हुआ. निरंतर बढ़ रहे कोरोना के मामलों (Haryana Corona Case Today) ने लोगों की चिंता बढ़ा रखी है, वही वैक्सीन की कमी होने से सरकार भी चिंता में आ गई है. February महीने में प्रदेश को वैक्सीन की खेप मिली थी, वहीं 31 March को वैक्सीन की आखिरी खेप भी खत्म हो गई है. इन 24 घंटों के दौरान कोरोना के अबतक के सबसे अधिक 835 नए मामले सामने आए हैं.
कोरोना ने बढ़ाई सरकार की चिंता
जानकारी के लिए बता दे कि अबतक प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3,210 तक पहुंच गई है. April महीने मे कोरोना के मामले इतनी तेजी से बढ़े हैं कि मरीजों की संख्या 9000 से भी अधिक पहुंच गई है. समय के साथ- साथ कोरोना के मामले में भी तेजी से वृद्धि हो रही हैं. सुबे की संक्रमण दर 1.1 प्रतिशत थी, जोकि वर्तमान में 8000 से भी अधिक हो चुकी है. Friday को हिसार में कोरोना के 28 मामले, रोहतक में 21, अंबाला में 30, यमुनानगर में 26, पंचकूला में 73, गुरुग्राम में 404, फरीदाबाद 113, करनाल में 50 मामले सामने आए हैं. कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां 10 और इससे नीचे मामले भी मिले हैं.
5 जिलों से आए Corona के कारण हुई मौत के मामले सामने
इस वर्ष आई Corona की लहर में प्रदेश के 5 जिलों से कोरोना के कारण हुई मौतों के मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना के कारण गुरुग्राम और करनाल में एक- एक मौत हो चुकी है, जबकि कुरुक्षेत्र जिले में कोरोना से 5 मौतें हो चुकी हैं. अबतक कोरोना के कारण हुई कुल 10,729 मौतो के मामले सामने आ चुके हैं. निरंतर बढ़ रहे कोरोना के मामले सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. वहीं अब कोरोना वैक्सीन की कमी का मामला सामने आ रहा है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
शुक्रवार को मिले सबसे अधिक मामले
शुक्रवार को प्रदेश में Corona के सबसे अधिक 835 मामले सामने आए हैं. कोरोना के मामले अचानक बढ़ने से सरकार की चिंता बढ़ गई है. 31 मार्च तक प्रदेश में 4.55 करोड़ लोगों ने कोविड की खुराक ली थी, जिसमे से पहली खुराक 2.36 करोड़ लोगों ने ली जबकि दूसरी खुराक 1.98 करोड़ और तीसरी खुराक 2.01 करोड़ लोगों ने ली. सरकार लोगों को समय-समय पर जागरूक कर रही है कि Corona के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन जरूर करवाएं. परंतु अब सबसे बड़ी समस्या यह बनी हुई है कि कोरोना वैक्सीन ही कम रह गई.