Haryana: कुश्ती के दंगल में दादरी की नई ‘तिकड़ी’ का जलवा, बेटियों के धोबी पछाड़ से कांपते है विदेशी पहलवान
चंडीगढ़ :- जैसा कि आपको पता है कि Haryana की बेटियां हमेशा से ही खेलों में बाकी राज्यों की बेटियों से काफी आगे रही है. अब इसी दिशा में देश में कुश्ती को बढ़ावा देने वाले चरखी दादरी जिले की तीन और बेटियां अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी कुश्ती का लोहा मनवा रही है. इन तीनों महिला पहलवानों की सबसे खास बात यह है कि इन्होंने भी गीता, बबीता और विनेश फोगाट की तरह ही माटी के अखाड़े से अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने सफलता के झंडे गाड रही है.
चरखी दादरी की बेटियों ने किया हरियाणा व देश का नाम का रोशन
करियर के शुरुआती दौर में बलाली निवासी नेहा सांगवान, पिलानी निवासी सविता और बोंदकला निवासी रचना परमार ने अपने दांव पैच से सभी को काफी हैरान किया था. हाल ही में तीनों बेटियों ने तुर्की के इस्तांबुल में हुई विश्व महिला कुश्ती चैंपियन में हिस्सा लिया. तीनों बेटियों ने अंडर 17 आयु वर्ग के 61 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल, बोंदकला की रचना परमार ने अंडर 17 आयु वर्ग के 40 किलोग्राम भार वर्ग में रजत एवं गांव बलाली के नेहा सांगवान ने अंडर 17 आयु वर्ग के 57 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक देश को दिलाया.