हरियाणा की बेटी नीतू ने युवाओं को दिखाया स्वरोजगार का रास्ता, 5 बछड़ियों से खड़ा किया 200 गायों का फार्म
चरखी दादरी :- आजकल लोग हर प्रकार के Business Idea अपना रहें है और मुनाफा कमा रहें है. इन्ही में से एक है डेयरी बिज़नेस. इस क्षेत्र में भी रोजगार के अच्छे अवसर हैं, बस इसके लिए आपके पास इसकी प्लानिंग, Implementing, फाइनेंसिंग और कृषि व्यवसाय को साथ जोड़कर कार्य करने की समझ होनी चाहिए. महेंद्रगढ़ जिले के गुढ़ा गांव का नीतू गाय फार्म इसका एक बेहतरीन Example है, जिसने 14 साल में पंजाब से लाई गई पांच बछड़ियों से 200 गायों का फार्म खड़ा किया.
हर रोज Amul को दे रही 2000 लीटर दूध की Supply
दादरी में चल रही राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी में शामिल हुई नीतू ने बताया कि उन्होंने 2008 में 4 गायों से पशुपालन का काम आरम्भ किया था. इसके साथ-साथ उन्होंने इस कार्य और खेती को भी आपस में Connect किया. गाय के गोबर और मूत्र से खेतों को भी Chemical खाद से छुटकारा दिलाया. आज उसके Farm में लगभग 200 गाय हैं. वह Daily अमूल को लगभग 2 हजार लीटर दूध की सप्लाई कर रही हैं.
नौकरी की अपेक्षा करना चाहिए स्वरोजगार
हरियाणा सरकार की तरफ से आयोजित जिस पशु मेले में वह पांच दूध देने वाली गाय लेकर पहुंची है इनमें एक HF नस्ल की गाय है जो हर रोज 60 लीटर दूध देती है. नीतू वर्ष 2019 में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित हो चुकी है. नीतू ने बताया कि उन्होंने दस बीस हजार की Job के पीछे भागने की बजाय स्वरोजगार अपनाने का निर्णय किया. युवाओं को भी नौकरी की अपेक्षा अपना खुद का Business करना चाहिए.
चल रही 39वीं राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी
किसानों की आय को Double करने और पशुपालन को प्रोत्साहित करने के लक्ष्य से चरखी दादरी में 39वीं राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी आयोजित की गई है. इस प्रदर्शनी का शुभारंभ हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री व हरियाणा बीजेपी प्रभारी विप्लव देव ने किया था. इस प्रदर्शनी में बेहतरीन नस्लों के दुधारू पशु गाय, भैंस, बकरी के अलावा Milk Production को बढ़ावा देने वाले उत्तम नस्ल के झोटे व सांडों को भी प्रदर्शित किया गया है. इनके अतिरिक्त पूरे प्रदेश से ऊंटख्व घोड़े भी प्रदर्शनी में शामिल हुए. राज्य के विभिन्न जिलों से आए पशुपालकों ने अपने बेहतरीन किस्म के पशुओं को मेले में प्रदर्शित किया.