Rohtak Earthquake: हरियाणा के रोहतक में देर रात को भूकंप से कांपी घरती, घरों से बहार भागे लोग
रोहतक, Rohtak Earthquake :- हरियाणा के कुछ भागों में कल रात भूकंप के हल्के झटके (Haryana Earthquake) महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार , रविवार यानी 1 अक्टूबर को रात 11 बजकर 26 मिनट पर 2.6 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. भूकंप के केंद्र की बात करें तो यह हरियाणा के रोहतक से 7 किमी दक्षिण पूर्व में खेड़ी साध गांव रहा. अगर इसकी गहराई की बात करें तो यह धरती से 5 किलोमीटर नीचे रही.
नहीं हुई जानमाल की हानि
हालांकि भूकंप के झटके ज्यादा तेज नहीं थे इसीलिए इससे किसी भी प्रकार की कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है. इससे पूर्व हरियाणा के अलावा रविवार सुबह असम में भूकंप के झटके महसूस हुए थे. 1 अक्टूबर की सुबह आए भूकंप के झटकों से लोगों में डर पैदा हो गया. भूंकप के कारण लोग ईमारतो से निकल कर सड़कों पर आ गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने जानकारी दी कि रविवार सुबह 3 बजकर 01 मिनट पर असम के धुबरी जिले में भूकंप के झटके महसूस हुए.
भारत में भूकंप को किया गया है 4 Zone में विभाजित
Rector Scale पर भूकंप की तीव्रता 3.1 Record की गई. वहीं इसकी गहराई धरती से 17 किलोमीटर नीचे देखी गई थी. भूकंपीय जोनिंग मैप (Seismic Zoning Map) के मुताबिक भारत में भूकंप को चार जोन में विभाजित किया गया है. जिसमें जोन दो, तीन, चार और पांच शामिल है, इसको खतरों के अनुसार आंका जाता है. Zone दो में सबसे कम खतरा और जोन पांच में सबसे ज्यादा खतरा होता है. मैप में हरियाणा का रोहतक जिला Delhi तरफ का क्षेत्र जोन चार और हिसार Side का क्षेत्र जोन तीन के अंतर्गत है, इसी कारण से Rohtak में अक्सर भूकंप के झटके महसूस होते है.