टैबलेट वापसी पर हरियाणा शिक्षा मंत्री का बड़ा आदेश, अब टैबलेट लेने वाले इन बच्चों पर होगी कार्यवाई
चंडीगढ़ :- कोरोना महामारी के समय सबसे ज्यादा नुकसान स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का हुआ था. सरकार ने बच्चों की Education बिना रुकावट जारी रखने के लिए सरकारी स्कूलों में बच्चों को मुफ्त में टैबलेट उपलब्ध करवाई थे. टैबलेट के माध्यम से बच्चे घर बैठे आसानी सेे पढ़ाई कर सकते थे. जैसे ही माहौल शांत हुआ बच्चों की कक्षाएं फिर से शुरू कर दी गई थी. इन दिनों हरियाणा में स्कूली बच्चों के द्वारा Tab के दुरुपयोग किए जाने को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है.
टैब का किया जा रहा दुरुपयोग
बच्चों द्वारा टैब के किए जा रहे दुरुपयोग के कारण सभी पंचायते सामूहिक रूप से सरकार को टैब वापस कर रही है. इस पर राज्य Education मंत्री कवरपाल गुर्जर ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि सॉफ्टवेयर Crack करने वाले बच्चों के खिलाफ सरकार सख्त कार्यवाही करेगी. इसके अलावा उन्होंने मां बाप को भी बच्चों की देखभाल करने की सलाह दी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि सभी बच्चे Tab का दुरुपयोग कर रहे हैं बल्कि 100 बच्चों में से किसी एक बच्चे की ही ऐसी हरकत सामने आई है.
टैब पर चलेगा केवल पाठ्यक्रम
शिक्षा मंत्री ने बताया कि टैब में ऐसा सॉफ्टवेयर है जिससे Tab पर केवल पाठ्यक्रम ही चले. परंतु कुछ शरारती बच्चे होते हैं जिन्होंने सॉफ्टवेयर का Lock तोड़ दिया होगा. जिसके लिए सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं है, थोड़ी बहुत तो बच्चे के मां बाप की भी जिम्मेदारी बनती है कि वें देखें उनका बच्चा Tab का सदुपयोग कर रहा है या नहीं. क्या मां-बाप की कोई जिम्मेदारी नहीं है. सारा जिम्मा उन्होंने सरकार को सौंप दिया है, कि सब कुछ सरकार ही दिखेगी.
सॉफ्टवेयर क्रैक करने वाले विद्यार्थियों के खिलाफ होगी कार्यवाही
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों को टैब इसलिए दिए गए थे ताकि उनकी शिक्षा बीच में प्रभावित ना हो, और बच्चे लगातार शिक्षा ग्रहण करते रहे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब अगर कोई भी विद्यार्थी Tab के साथ कोई छेड़छाड़ करता मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम उन बच्चों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करेंगे जिन्होंने सॉफ्टवेयर क्रैक करवाया है.