Haryana Election Date: हरियाणा में लोकसभा चुनाव की तारीख हुई फाइनल, इस दिन आएंगे नतीजे
चंडीगढ़, Haryana Election Date :- चुनाव आयोग की तरफ से कल लंबा इंतजार खत्म करते हुए लोकसभा चुनाव की तारीखो को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया गया. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि देश में सात चरणों में चुनाव होने वाले हैं. पहले फेस की वोटिंग 19 अप्रैल को और अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होने वाली है. हरियाणा में छठे चरण में 25 मई को चुनाव होने वाले हैं, वहीं लोकसभा चुनाव के साथ ही करनाल जिले में उपचुनाव भी होने है.
चुनावों के लेकर किया गया यह बड़ा ऐलान
इसी संबंध में चुनाव तारीखो की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अबकी बार नया प्रयोग किया जा रहा है, जिसमें हमें भी सख्ती से कार्य करना होगा और हम करेंगे. जानकारी देते हुए बताया गया कि हर जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, वहां पर टीवी/ सोशल मीडिया वेबकास्टिंग / 1950 हेल्पलाइन और शिकायत पोर्टल उपलब्ध रहेगी. चुनाव निष्पक्ष हो इसके लिए निगरानी के लिए हर जिले में एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा और वहां पर अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा. जिन लोगों के पास गैर- जमानती वारंट और जो हिस्ट्रीशीटर्स से है, उन पर भी देशभर में कार्रवाई की जा रही है.
लोकसभा चुनाव का यह रहेगा पूरा शेड्यूल
- पहला चरण – 19 अप्रैल
- दूसरा चरण -26 अप्रैल
- तीसरा चरण – 7 मई
- चौथा चरण – 13 मई
- पांचवां चरण – 20 मई
- छठा चरण – 25 मई
- सातवां चरण – 1 जून
- नतीजे -4 जून 2024