चंडीगढ़

Haryana Electric Bus: हरियाणावासियों को CM खट्टर की बड़ी सौगात, इन जिलों की सड़कों पर दौड़ेगी 550 इलेक्ट्रिक बसें

चंडीगढ़ :- हरियाणा में जल्दी ही 550 Electric Buses सड़क पर दौड़ेगी. इसके लिए दो Companies की बिड सरकार के पास पहुंच चुकी है. इसके साथ ही अगली हाई High Power Purchase Meeting में एक Company के Rate पर मुहर लगा दी जाएगी. आपको बता दें कि Cabinet की Meeting में पहले ही बसों का प्रस्ताव पास हो चुका है. कुछ दिन पहले खुद हरियाणा के CM मनोहर लाल भी इसकी घोषणा कर चुके हैं. 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

haryana roadways electric bus

सभी नगर निगमो में होगी बस की खरीद 

प्रदेश के सभी नगर निगमों के लिए इन बसों की खरीद की जाएगी. हर नगर निगम को 50 बस Allot की जाएंगी.सिर्फ गुरुग्राम ऐसा नगर निगम होगा जहां पर 100 बसे खरीदी जाएगी. इसमें से 50 बसें Roadway और 50 Gurugram Development Authority खरीदेगी. इसके अतिरिक्त करनाल, अंबाला, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, पंचकूला, यमुनानगर, सोनीपत नगर निगम के लिए बसें खरीदी जाएंगी. इसके साथ ही रेवाड़ी और दिल्ली डिप्पो में भी बसों को शामिल किया जाएगा.

30% Electric Vhicles का लक्ष्य 

हरियाणा सरकार का 2025 तक राज्य में 30% Electric वाहन करने का लक्ष्य है. इसी उद्देश्य से इन बसों की खरीद की जा रही है. आपको बता दें कि इन बसों में 50% Shares केंद्र सरकार देगी.

1 बस की क़ीमत 1 करोड़ 40 लाख

एक Electric बस की कीमत 1 करोड़ 40 लाख रूपये है. इसमें से 70 लाख रूपये केंद्र सरकार देगी. एक बस एक बार Charge करने पर 200 किलोमीटर तक चलेगी. यह बसें प्रदेश में स्थानीय Routes पर चलेगी. एक बार Charge होने में बस आधे घंटे का समय लेती है. ये बसें 36 Seaters और 52 Seaters में उपलब्ध होंगी. बसों को Charge करने की सुविधा  Roadways Depot में ही मिलेगी.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button