Haryana Electric Scooty Scheme: हरियाणा की बेटियों को मनोहर सौगात, स्कूटी के लिए दे रही है 50000 रूपये
भिवानी, Haryana Electric Scooty Scheme :- हरियाणा सरकार का गरीब वर्ग के परिवारों को सारी सुख सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए लगातार प्रयास जारी है. बहुत सारे श्रमिक वर्ग ऐसे होते हैं जो सभी सुख सुविधाओं से वंचित रहकर जीवनयापन कर रहे होते हैं. ऐसे श्रमिकों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए सरकार ने कई तरह की योजनाएं शुरू की हुई है. हाल ही में सरकार श्रमिक वर्ग के मजदूरों की बेटियों के लिए खास योजना लेकर आई है.
मजदूर की बेटी को मिल रहे ₹50000
हरियाणा सरकार श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत निर्माण मजदूर की बेटी को उच्चतर शिक्षा के दौरान इलेक्ट्रिक Scooty के लिए 50 हजार रूपये देगी. ताकि श्रमिक की बेटी को College आने जाने में सुविधा हो सके. इस योजना का लाभ लेने के लिए श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hrylabour.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए श्रम विभाग के स्थानीय कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं.
नियमित कॉलेज जाने वाली बेटियों को ही मिलेगा लाभ
DC नरेश नरवाल नें बताया कि सरकार द्वारा श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए कई तरह की Scheme चलाई हुई है. इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण योजना श्रमिक की बेटी को उच्चतर शिक्षा के दौरान Scooty खरीदनें के लिए 50 हजार रूपये की Amount दी जा रही है. इस Yojana का लाभ केवल उन्हें श्रमिकों की बेटियों को मिलेगा जों नियमित रूप से उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए College जाती है.
योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक शर्तें
नरेश नरवाल ने बताया कि इस Scheme का लाभ लेने के लिए कॉलेज और उच्च शिक्षा संस्थान के द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र को भरकर पोर्टल पर Upload करना होगा. इसका लाभ लेने के लिए कुछ आवश्यक शर्तें निर्धारित की गई है. श्रमिक की Daughter की आयु 18 साल होनी चाहिए, वह हरियाणा की मूल निवासी होनी चाहिए और राज्य के ही शिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण करती हो. इसके अलावा श्रमिक के घर में पहले से कोई वाहन नहीं होना चाहिए. इसके अलावा लड़की के पास दो पहिया वाहन चलाने का वैध लाइसेंस होना चाहिए.
Good job miss. Komal tanwar aap hamesa ese hi kam krte rhna