हरियाणा के कर्मचारियों को रास नहीं आ रही बायोमेट्रिक हाजिरी, 4.3 लाख में से केवल 86 हजार ही कर रहे Use
चंडीगढ़ :- हरियाणा में कोरोना महामारी के बाद सरकारी ऑफिसों में बायोमैट्री हाजिरी अच्छे से नहीं हो पा रही है. इस बात का पता तब लगा जब हरियाणा सिविल सचिवालय के आंकड़े सामने आए. हरियाणा राज्य में विभिन्न सरकारी ऑफिसों में इस प्रणाली से 4.30 लाख कर्मचारी Registered है, परंतु केवल 86 हजार कर्मचारी ही इस प्रणाली का प्रयोग कर रहे हैं. आपको बता दें कि बायोमेट्रिक हाजिरी को लेकर सबसे ज्यादा खराब Performance PWD तथा रोडवेज कर्मचारियों का है.
लगी है 5,251 बायोमेट्रिक मशीनें
आपको बता दें कि हरियाणा में कर्मचारियों की समय से हाजिरी सुनिश्चित करने के लिए 5,251 बायोमेट्रिक मशीनें लगाई गई है. इसके अलावा 354 टेबलेट के जरिए भी कर्मचारी हाजिरी लगाते हैं. 207 विभागों, बोर्डों, निगमों तथा वितरण कंपनियों के जिला स्तरीय कार्यालयों में भी बायोमेट्रिक हाजिरी लगाई जाती है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान इन मशीनों से हाजिरी लगाने की व्यवस्था को बंद कर दिया गया था.
कर्मचारियों ने मशीनों को खराब बताया
हरियाणा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने इसके लिए बायोमेट्रिक मशीनों को ही जिम्मेवार ठहराया है. संघ पदाधिकारियों का कहना है कि कर्मचारी हमेशा अनुशासित रहता है. कर्मचारियों का कहना है कि बायोमेट्रिक मशीनें खराब है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यालयों में मैनुअल हाजिरी की व्यवस्था भी शुरू की जानी चाहिए, जिससे कार्यालयों की व्यवस्था को सही ढंग से चलने में मदद मिल सके.
CS ऑफिस में बढ़िया Record
हरियाणा के मुख्य सचिव के Office में कर्मचारियों की उपस्थिति सबसे अच्छी 98% मिली है. इसके विपरीत स्वास्थ्य, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी तथा परिवहन विभाग के कर्मचारी बायोमेट्रिक उपस्थिति में सबसे खराब Record रखते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि सरकारी पॉलिटेक्निक, तकनीकी विश्वविद्यालय तथा स्थानीय शहरी निकाय में तैनात कर्मचारी भी बायोमेट्रिक उपस्थिति में लापरवाह बने हुए हैं.
सरकार का रवैया सख्त
मुख्य सचिव कार्यालय के अनुसार बायोमेट्रिक उपस्थिति को लेकर इस खुलासे के बाद अब सरकार ने सख्त रवैया अपनाने का फैसला लिया है. अधिकारियों के मुताबिक इस में लापरवाही करने वाले प्रमुख कर्मचारियों को चिन्हित किया जाएगा तथा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.