Family ID Update Online: परिवार पहचान पत्र की गलतियों को ठीक करवा रही है हरियाणा सरकार, आप भी ऐसे करवा सकते है दुरुस्त
लोहारू, Family ID Update Online :- हरियाणा सरकार ने परिवारों की आर्थिक स्थिति की पहचान करने और योग्य उम्मीदवारों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए परिवार पहचान पत्र (PPP) योजना लागू की थी. इसके बावजूद भी गरीब परिवारों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है. इस योजना के अंतर्गत देश के करोड़ों परिवारों के पहचान पत्र बनाए जा चुके है. बहुत सारे परिवार ऐसे भी हैं जिनकी PPP आईडी में त्रुटियां पाई गई हैं और जिस वजह से उन्हें योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है.
शनिवार को लोहारू में लगा जनता दरबार
शनिवार को लोहारू अनाज मंडी में पशुपालन एवं कृषि मंत्री JP दलाल जनता दरबार में शिरकत करने पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन परिवारों की Family ID Update Online में किसी प्रकार की त्रुटि है उन्हें दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है, ताकि इच्छुक उम्मीदवार किसी भी सरकारी योजना के लाभ से वंचित न रहे.
करीब 500 परिवारों ने रखी अपनी समस्याएं
इसके अलावा कृषि मंत्री ने संबोधन के दौरान कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक सरकारी Scheme का लाभ इच्छुक परिवारों तक पहुंचाना है. इसी को लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है. करीब 500 लोगों ने परिवार पहचान पत्र से जुड़ी समस्याएं जनता दरबार में कृषि मंत्री JP दलाल के सामने रखी. कृषि मंत्री ने सतीश खोला State कोऑर्डिनेटर की टीम को परिवार पहचान पत्र में आई त्रुटियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
चंडीगढ़ से बुलाई जाएगी स्पेशल टीम Family ID Update Online
कृषि मंत्री ने बताया कि 16 September को सिवानी के PWD रेस्ट हाउस में परिवार पहचान पत्र में आई त्रुटियों को ठीक करने के लिए विशेष कैंप लगाया जाएगा. इस कैंप की अध्यक्षता कृषि एवं पशुपालन मंत्री जीपी दलाल करेंगे. त्रुटियों को दुरुस्त करने के लिए चंडीगढ़ से स्टेट कोऑर्डिनेटर सतीश खोला की टीम को बुलाया जाएगा. इस तरह सभी परिवार अपनी PPP आईडी को ठीक करवा पाएंगे और जल्द ही विभिन्न योजनाओं का लाभ भी ले सकेंगे.