Haryana Family ID Verify: हरियाणावासियो के लिए जरूरी सूचना, कल तक ही करवा सकेंगे फॅमिली ID की जाँच
रेवाड़ी, Haryana Family ID :- हरियाणा में इस वक़्त परिवार पहचान पत्र सबसे अहम दस्तावेज है. किसी योजना का लाभ लेना हो या अन्य कोई काम सभी PPP से ही हो रहे है. सरकार भी PPP में दी गई जानकारी को सत्य मानकर उसके अनुसार सभी काम कर रही है, लेकिन परिवार पहचान पत्र में मौजूद सारी जानकारी सही नहीं है. कुछ लोगों ने जान बूझकर गलत डाटा दिया है जबकि कुछ का डाटा विभाग की कमी से गलत हो गया है. ऐसे में हरियाणावासियों के लिए फैमिली आईडी से जुडी एक बड़ी Update सामने आ रही है. आइये आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
सरकार द्वारा लगाए जाते है कैंप
ऐसे में सरकार की तरफ से इसे सही करवाने के लिए भी समय समय पर Camp लगाए जाते है ताकि लोग अपने Family ID में मौजूद त्रुटियों को ठीक करवा सके. इसी के चलते नागरिक संसाधन सूचना विभाग व फैमिली इंफॉर्मेशन डाटा रिपॉजिटरी, हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण (HPPA) के जरिये जिले के विभिन्न खंडों में परिवार पहचान पत्र (PPP) में जन्म तिथि सत्यापित करने के लिए कार्य में तेज़ी लाई गई है.
जन्म तिथि सत्यापन का होगा काम
30 जून तक Special Camps का आयोजन किया जाएगा जिनमें जन्म तिथि सत्यापन (Birth Date Verification) का काम होगा. ADC स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए कहा कि यदि आप परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि सत्यापन करवाने के लिए आ रहे है तो आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आए. 30 जून यानि कल आप जाकर अपने Family ID में जन्म तिथि का सत्यापन कर सकते है.