Haryana Free Ration News: हरियाणा में मोटे अनाज का वितरण शुरू, गरीब परिवार के लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
महेंद्रगढ़, Haryana Free Ration News :- यदि आप भी Ration Card धारक है तो आज की यह News आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है. जैसा कि आपको पता है कि November महीने की शुरुआत हो चुकी है. सरकारी राशन Depo की दुकानों पर अब BPL परिवारों को मुफ्त में बाजरा मिलना भी शुरू हो गया है. इस संबंध में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग की तरफ से डिपो Holder को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं. जैसा कि आपको पता है कि विभाग की तरफ से अंत्योदय अन्न Scheme के पात्र परिवारों को 35 किलोग्राम अनाज दिया जाता है.
राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर
वही BPL परिवार के हर एक व्यक्ति को 5 KG अनाज मिलता है. इसके अलावा भी जिन भी परिवारों की आमदनी 1 लाख रुपये से कम होती थी उनके परिवार को OIL भी वितरित किया जाता था, परंतु अब Ration डिपो प्रत्येक श्रेणी के परिवार को ही 2 लीटर सरसों का तेल 40 रुपये में दे रहा है. इसके अलावा, राशन कार्ड धारकों को 1 किग्रा चीनी का भी लाभ मिल रहा है, जिसके लिए उन्हें महज साडे 13 रुपए का ही भुगतान करना पड़ता है.
इसी महीने किया जा रहा है मोटे अनाज का वितरण
नवंबर महीने में उपभोक्ताओं को कुल 15 लाख 59 हजार 361 KG बाजरा वितरण किया जाना है. विभाग की तरफ से अंतोदय अन्न योजना के पात्र परिवारों को 35 किलोग्राम अनाज में अब 17 किलोग्राम बाजार और 18 किलोग्राम गेहूं मिलने वाला है. इसी प्रकार BPL परिवार के हर एक सदस्य को 5 किलो अनाज सरकार की तरफ से उपलब्ध करवाया जाता है. अब नवंबर महीने में उन्हें ढाई किलो गेहूं और ढाई किलो बाजरा मिलने वाला है.जिले में तकरीबन 1,49,197 परिवारों को नवंबर महीने में विभाग की तरफ से मोटा अनाज दिया जाएगा.