महेंद्रगढ़ न्यूज़

Haryana Free Tablet Yojana: बच्चों का पढ़ाई से मोह हो रहा है भंग, टैबलेट में पढ़ाई को छोड़ ये चीज़ें सर्च कर रहे हैं छात्र

महेंद्रगढ़, Haryana Free Tablet Yojana :- कोरोना महामारी ने सामान्य जन- जीवन को पूरी तरह से अस्त- व्यस्त कर दिया था. इस दौरान बच्चों की पढ़ाई का सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा था. बच्चों की पढ़ाई बीच में ना रुके, इसके लिए सरकार ने बच्चों को Free टेबलेट देने की योजना बनाई, ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से हो सके. सरकार नें ये Tablet बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वितरित किए थे, परंतु बच्चे इनका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. जिस वजह से ये टेबलेट परिजनों के लिए चिंता का विषय बन गए है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

student tablet

विद्यार्थी कर रहे Tablet का गलत इस्तेमाल 

हरियाणा सरकार नें कोरोना महामारी के दौरान बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए Free टैबलेट देने की योजना बनाई थी. ताकि विद्यार्थी Online शिक्षा ग्रहण कर सकें. शिक्षा विभाग ने अपनी तरफ से इन टैबलेट में सुरक्षा के काफी इंतजाम किए हुए थे, इसके बावजूद भी बच्चे टेबलेट का गलत उपयोग कर रहे हैं. विभाग की तरफ से टैबलेट में MDM OS-13 प्रोटेक्शन सॉफ्टवेयर डाले जा रहे हैं.

चाइनीज सॉफ्टवेयर करवा रहे हैं अपडेट 

जानकारी मिली है कि विद्यार्थी टैबलेट में चाइनीज Software डलवाकर विभाग द्वारा डाले गए सॉफ्टवेयर को निष्क्रिय करवा रहे हैं. इसलिए शिक्षा विभाग नें ऐसा करने वाले विद्यार्थियों से टेबलेट वापिस लेने और लगातार मॉनिटरिंग करने के आदेश दिए हैं. जबकि अभिभावक टेबलेट वापस लेने की बात पर अड़े हुए हैं. विभाग द्वारा डाले गए सॉफ्टवेयर में केवल वन स्कूल App. और अवसर App. डाले गए थे परंतु चाइनीज सॉफ्टवेयर में सभी तरह की एप्लीकेशन खुलती है.

स्कूल में ही रख लिया जाए टैब को 

अधिगम के नोडल अधिकारी डॉ. मांडूराम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत सारे ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि बच्चे टैबलेट का प्रयोग शिक्षा की बजाय अन्य दुरूपयोग और गलत Sites को सर्च करने में कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सबसे पहले उन विद्यार्थियों को चिह्नित किया जाए जो सोशल मीडिया चला रहे हैं. इसके बाद उनके टैबलेट स्कूल में ही रख लिए जाए.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button