Haryana Free Tablet Yojana: 4 माह के बाद में हजारों बच्चों को नहीं मिले टैबलेट के लिए सिमकार्ड, कैसे पढ़ेगा नौनिहाल
महेंद्रगढ़, Haryana Free Tablet Yojana :- जैसा कि आप सभी जानते हैं सरकार की तरफ चलाई गई ई अधिगम योजना के तहत बच्चों को फ्री में टेबलेट वितरित किए गए हैं. एक और शिक्षा विभाग सभी शिक्षकों के ई-अधिगम होने पर उन्हें सम्मानित कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ जिन्हें वास्तव में इस योजना का लाभ मिलना चाहिए वह इनसे दूर है. चार महीने बीतने के बाद भी शिक्षा विभाग 10वीं से 12वीं तक के एक हजार विद्यार्थियों को टैबलेट (Tablet) के लिए सिम नहीं दें सका है.
विद्यार्थियों को टैबलेट के लिए अभी तक नहीं मिला सिम कार्ड
शिक्षा विभाग की तरफ से ई-अधिगम के तहत 10वीं, 11वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों को लाइब्रेरी के जरिये टैबलेट बाँटे जाते हैं. जिले में इस सेशन के शुरू होते ही 13650 विद्यार्थियों को टैबलेट दिए गए थे. इनमें से करीब एक हजार विद्यार्थियों को अभी भी टैबलेट के लिए Simcard नहीं मिल पाया है. इसके अलावा काफी संख्या में शिक्षक भी है जिन्हें अभी तक टैबलेट के लिए सिमकार्ड नहीं मिले हैं. शिक्षक अपने पर्सनल सिमकार्ड का Use करके बच्चों की पढ़ाई करवा रहे हैं. सिम ना होने के चलते विद्यार्थी ग्रीष्मकालीन अवकाश की समर चैलेंज हीरो प्रतिस्पर्धा से भी बाहर रहे.
सर्विस प्रोवाइडर को सिम जारी करने के लिए लिखा गया है पत्र
वहीं विद्यार्थियों ने अपनी छुट्टियों का काम भी Notebook पर किया. ऐसे में यह छात्र सिर्फ स्कूल में ही अपना टैबलेट उपयोग कर सकते हैं. वहीं कुछ विद्यार्थी घर पर अपने Personal नंबर से वाईफाई के माध्यम से इसका इस्तेमाल करने को मजबूर है. हालांकि शिक्षा विभाग की तरफ से Service Provider को कई बार सिम जारी करने से संबंधित पत्र लिखा गया है, लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं दिख रहा. विद्यार्थियों की सिम जारी करने की रिक्वेस्ट सर्विस प्रोवाइडर के पास Pending पड़ी हुई है. सिम न होने के कारण विद्यार्थियों को Online पढ़ने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
विद्यार्थी घर पर नहीं कर पा रहे हैं टैबलेट का इस्तेमाल
विद्यार्थी घर में टैबलेट इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं ओर स्कूल में भी उन्हें टैबलेट का प्रयोग करने में समस्या आ रही है. ऐसा इसलिए क़्यूँकि कई स्कूलों में डाटा स्पीड बहुत कम है. जिस वजह से टैब चलाने में परेशानी होती है. वहीं WIFI से कई टैबलेट एक साथ Connect होने की वजह से Internet डाटा वक्त से पहले ही खत्म हो जाता है.